मुजफ्फरनगर: खतौली-बुढ़ाना मार्ग स्थित गांव रसूलपुर दभेडी के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली और ई-रिक्शा की भिड़ंत हो गई. इस भिड़ंत में ई-रिक्शा सवार दो लड़कियों की मौत हो गई. जबकि 6 ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए.
बताया जा रहा है कि कोतवाली क्षेत्र के गांव विज्ञाना निवासी मुरसलीन का परिवार वर्तमान में खतौली में रहता है. जिला बागपत के टीकरी गांव निवासी नूरहसन का परिवार भी वर्तमान में खतौली ही रहता है. दोनों परिवार वर्तमान में ईद के अवसर पर अपने अपने गांव आए हुए थे. शनिवार को दोनों परिवार ई-रिक्शा से वापस खतौली जा रहे थे. क्षेत्र के गांव रसूलपुर दभेडी के पास ट्रैक्टर और ई-रिक्शा की भीषण टक्कर से हादसा हो गया.
इसे भी पढ़ें-मुजफ्फरनगर: निलंबन कार्रवाई से नाराज मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों का धरना
हादसे में रुकैया और फरीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सावेज, सुहेल, नाजिया, नौशाद, इरशाद गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं एक अन्य व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गया. सभी घायलों को कस्बे की सीएचसी पर भर्ती कराया गया. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिलाचिकित्सालय रेफर कर दिया गया. कहा जा रहा है कि मामूली रूप से घायल व्यक्ति को डॉक्टरों ने इलाज के बाद घर भेज दिया.
ट्रैक्टर ट्रॉली चालक अफसरून निवासी गांव कसेरवा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुटी है.