ETV Bharat / briefs

ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करते दो लोग गिरफ्तार - bhadoi police

भदोही में दो लोगों को ऑक्सीजन की ब्लैक मार्केटिंग करते हुए पकड़ा गया है. पुलिस ने दोनों के पास से मेडिकल का और भी सामान बरामद किया है. ये दोनों दोगुने दामों में ऑक्सीजन सिलेंडर को बेच रहे थे.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : May 16, 2021, 5:04 PM IST

भदोही: जिले में क्राइम ब्रांच और भदोही कोतवाली की संयुक्त टीम ने ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले 2 लोगों को 9 ऑक्सीजन जम्बो सिलेंडर और अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार किया है. एल-2 हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की सप्लाई देने वाले ठेकेदार और उसके भाई के द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी की जा रही थी. ये लोग 6 हजार से 15 हजार तक की कीमत में ऑक्सीजन सिलेंडर बेच रहे थे.

यह भी पढ़ें: L2 अस्पताल में सांसद ने कोविड मरीजों के परिजनों से की मुलाकात

लगातार हो रही कालाबाजारी

ऑक्सीजन की कमी से कई लोगों की मौत तक हो गई है, लेकिन उसके बाद भी ऑक्सीजन की कालाबाजारी लगातार जारी है. भदोही में पुलिस को सूचना मिली थी कि ऑक्सीजन सिलेंडर की बड़े पैमाने पर कालाबाजारी की जा रही है. जिसके बाद क्राइम ब्रांच और भदोही कोतवाली पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू की. क्राइम ब्रांच की टीम को यह जानकारी मिली कि एल-2 हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई करने वाले ठेकेदार श्याम गुप्ता और उसका भाई सुग्रीव ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी कर रहे हैं.

पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिसके बाद क्राइम ब्रांच टीम ने सुग्रीव नाम के व्यक्ति से ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने को लेकर बात की. वो इस काम के लिए तैयार हो गया. पुलिस ने उसको और ऑक्सीजन सिलेंडर के ठेकेदार श्याम गुप्ता को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि एल-2 अस्पताल के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी की जा रही थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है कि वह कौन-कौन लोग हैं जिनकी मदद से ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी हो रही थी. पुलिस का कहना है कि मामले की कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जो भी लोग दोषी हैं, सभी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने पकड़े गए श्याम गुप्ता और सुग्रीव से 9 जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किए हैं, जिसमें से 6 खाली और 3 भरे सिलेंडर हैं. साथ ही कई उपकरण और 10,920 रुपये बरामद हुए हैं. भदोही कोतवाली क्षेत्र के फत्तूपुर में अनन्या वर्कशॉप से यह बरामदगी की गई है.

भदोही: जिले में क्राइम ब्रांच और भदोही कोतवाली की संयुक्त टीम ने ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले 2 लोगों को 9 ऑक्सीजन जम्बो सिलेंडर और अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार किया है. एल-2 हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की सप्लाई देने वाले ठेकेदार और उसके भाई के द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी की जा रही थी. ये लोग 6 हजार से 15 हजार तक की कीमत में ऑक्सीजन सिलेंडर बेच रहे थे.

यह भी पढ़ें: L2 अस्पताल में सांसद ने कोविड मरीजों के परिजनों से की मुलाकात

लगातार हो रही कालाबाजारी

ऑक्सीजन की कमी से कई लोगों की मौत तक हो गई है, लेकिन उसके बाद भी ऑक्सीजन की कालाबाजारी लगातार जारी है. भदोही में पुलिस को सूचना मिली थी कि ऑक्सीजन सिलेंडर की बड़े पैमाने पर कालाबाजारी की जा रही है. जिसके बाद क्राइम ब्रांच और भदोही कोतवाली पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू की. क्राइम ब्रांच की टीम को यह जानकारी मिली कि एल-2 हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई करने वाले ठेकेदार श्याम गुप्ता और उसका भाई सुग्रीव ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी कर रहे हैं.

पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिसके बाद क्राइम ब्रांच टीम ने सुग्रीव नाम के व्यक्ति से ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने को लेकर बात की. वो इस काम के लिए तैयार हो गया. पुलिस ने उसको और ऑक्सीजन सिलेंडर के ठेकेदार श्याम गुप्ता को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि एल-2 अस्पताल के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी की जा रही थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है कि वह कौन-कौन लोग हैं जिनकी मदद से ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी हो रही थी. पुलिस का कहना है कि मामले की कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जो भी लोग दोषी हैं, सभी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने पकड़े गए श्याम गुप्ता और सुग्रीव से 9 जम्बो ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किए हैं, जिसमें से 6 खाली और 3 भरे सिलेंडर हैं. साथ ही कई उपकरण और 10,920 रुपये बरामद हुए हैं. भदोही कोतवाली क्षेत्र के फत्तूपुर में अनन्या वर्कशॉप से यह बरामदगी की गई है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.