बरेली: लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद तीन तलाक पीड़ित महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखा है. पत्र में पीड़ित महिलाओं ने तीन तलाक को लेकर बनने वाले कानून में बच्चों के भरण-पोषण की व्यवस्था किए जाने की मांग की है. महिलाओं ने कहा कि हमने इंसाफ के लिए मोदी जी के पक्ष में वोट डाले थे, और अब मोदी सरकार तीन तलाक का कानून जल्द लागू करे.
क्या कुछ कहा पीड़ित महिलाओं ने
- मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी और तीन तलाक पीड़ित महिलाओं ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर मांगें की हैं.
- पत्र में पीड़ित महिलाओं ने तीन तलाक को लेकर बनने वाले कानून में बच्चों के भरण-पोषण की व्यवस्था किए जाने की मांग की है.
- महिलाओं ने कहा कि तलाक के बाद शौहर से मेहर की रकम और दहेज का सारा सामान भी वापस कराने का नियम बनाया जाए.
- महिलाओं ने बताया कि उन्होंने इंसाफ के लिए मोदी जी के पक्ष में वोट डाले थे, और अब मोदी सरकार तलाक का कानून जल्द लागू करे.
तीन तलाक पीड़ितों ने इंसाफ के लिए मोदी जी के पक्ष में वोट डाले थे, ताकि मोदी सरकार बनने के बाद तीन तलाक का कानून जल्द लागू करेगी. महिलाओं ने इसी उम्मीद के साथ वोट किया था कि उनके साथ इंसाफ होगा. हमने अपना हक अदा कर दिया है, अब सरकार से उम्मीद है कि वह हमारी समस्या का हल करे.
- फरत नकवी, अध्यक्ष, मेरा हक फाउंडेशन
जो 3 मांगे हैं कि मेहर की रकम अदा की जाए, हमारा दहेज वापस किया जाए, हमारा और हमारे बच्चों का पूरी जिंदगी भर का खर्च दिया जाए, इसीलिए हमने मोदी जी को मेरा हक फाउन्डेशन की तरफ से पत्र लिखा है.
- रजिया, तीन तलाक पीड़िता