ETV Bharat / briefs

गोरखपुर: यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें, एक जुलाई से बदल गया ट्रेनों का समय - यात्रा समाचार

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, अगर आपने सफर के लिए ट्रेन से जाने का फैसला किया है तो घर से निकलने से पहले एक बार रेलवे की समय सारणी जरुर चेक कर लें. क्योंकि एक जुलाई 2019 से पूर्वोत्तर रेलवे की करीब 53 ट्रेनों का समय बदल गया है. इन ट्रेनों में 19 एक्सप्रेस ट्रेनें हैं, जबकि 34 ट्रेनें पैसेंजर कैटेगरी की हैं.

एक जुलाई से बदल गया ट्रेनों का समय
author img

By

Published : Jul 1, 2019, 1:19 PM IST

गोरखपुर: एक जुलाई से भारतीय रेलवे की अधिकतर ट्रेनों की समय सारिणी बदल जाएगी. पूर्वोत्तर रेलवे रूट की 52 ट्रेनों की समय सारणी भी बदली गई है. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार नई समय-सारणी के लागू होने के बाद 13 एक्सप्रेस ट्रेनों में 175 मिनट और 29 पैसेंजर ट्रेनों में 354 मिनट की बचत होगी.

काफी ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव.

एक जुलाई से कई ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान का समय बदला है तो छपरा- नौतनवा -छपरा तक एक ही नंबर से परिवर्तन समय सारणी से ट्रेन को चलाया जाएगा.15044 काठगोदाम -लखनऊ 18:45 बजे के स्थान पर 19:25 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी तो 18206 नौतनवा दुर्ग एक्सप्रेस नौतनवा से 7:50 बजे के स्थान पर 8:00 बजे प्रस्थान करेगी. 19062 रामनगर बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस 16:20 के स्थान पर 16:30 बजे रामनगर से प्रस्थान करेगी. 3 अक्टूबर 2019 से 19061 बांद्रा टर्मिनस रामनगर एक्सप्रेस का परिवर्तित नंबर 22 975 तथा 25 अक्टूबर से 19062 रामनगर बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का परिवर्तित नंबर 22973 हो जाएगा.

इन ट्रेनों की बदली समय सारिणी

  • 15105 छपरा-नौतनवां पैसेंजर गोरखपुर से सुबह 11.00 बजे से चलकर दोपहर बाद 01.55 बजे नौतनवां पहुंचेगी.
  • 15106 नौतनवां-छपरा पैसेंजर गोरखपुर से शाम 5.10 बजे चलकर रात 9.30 बजे छपरा पहुंचेगी.
  • 12492 जम्मूतवी-बरौनी सुपरफास्ट गोरखपुर दोपहर बाद 2.50 बजे और देवरिया सदर से 15.43 बजे से चलेगी.
  • 15105 छपरा-नौतनवां एक्सप्रेस छपरा से सुबह 6.30 बजे प्रस्थान करेगी.
  • 18206 नौतनवां-दुर्ग एक्सप्रेस नौतनवां से सुबह 8.00 बजे प्रस्थान करेगी.
  • 18202 नौतनवां-दुर्ग एक्सप्रेस नौतनवां से सुबह 11.20 बजे प्रस्थान करेगी.
  • 18205 दुर्ग-नौतनवां एक्सप्रेस नौतनवां रात 10.30 बजे पहुंचेगी.
  • 18201 दुर्ग-नौतनवां एक्सप्रेस नौतनवां रात 22.30 बजे पहुंचेगी.
  • 55044 नौतनवां-गोरखपुर पैसेंजर नौतनवां से सुबह 06.20 बजे प्रस्थान करेगी.
  • 55342 नौतनवां-गोरखपुर पैसेंजर नौतनवां से सुबह 11.50 बजे प्रस्थान करेगी.
  • 75014 नौतनवां-गोरखपुर डेमू गाड़ी नौतनवां से सुबह 09.55 बजे प्रस्थान करेगी.
  • 75016 नौतनवा-गोरखपुर डेमू गाड़ी नौतनवा से शाम 6.45 बजे प्रस्थान करेगी.
  • 55052 नौतनवां-गोरखपुर सवारी गाड़ी नौतनवां से रात 8.00 बजे प्रस्थान करेगी.

-पंकज कुमार सिंह, सीपीआरओ, एनईआर

नए समय सारणी के अनुसार 15105 छपरा नौतनवा गाड़ी छपरा से 6:30 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर से 11:00 बजे छूटकर नौतनवा 1:55 पर पहुंचेगी. वापसी में यही ट्रेन 2:40 बजे नौतनवा से प्रस्थान कर गोरखपुर शाम 5:10 पर पहुंचेगी और छपरा में यह 9:30 बजे पहुंच जाएगी. सीपीआरओ ने कहा कि ट्रेनों के परिवर्तित समय और नंबर की जानकारी यात्रीगण रेलवे की वेबसाइट से भी प्राप्त कर सकते हैं और अपनी यात्रा को सुगम बना सकते हैं. इसी प्रकार 75014 नौतनवा गोरखपुर डेमू नौतनवा से 9:45 बजे के स्थान पर अब 9:55 बजे प्रस्थान करेगी.

गोरखपुर: एक जुलाई से भारतीय रेलवे की अधिकतर ट्रेनों की समय सारिणी बदल जाएगी. पूर्वोत्तर रेलवे रूट की 52 ट्रेनों की समय सारणी भी बदली गई है. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार नई समय-सारणी के लागू होने के बाद 13 एक्सप्रेस ट्रेनों में 175 मिनट और 29 पैसेंजर ट्रेनों में 354 मिनट की बचत होगी.

काफी ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव.

एक जुलाई से कई ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान का समय बदला है तो छपरा- नौतनवा -छपरा तक एक ही नंबर से परिवर्तन समय सारणी से ट्रेन को चलाया जाएगा.15044 काठगोदाम -लखनऊ 18:45 बजे के स्थान पर 19:25 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी तो 18206 नौतनवा दुर्ग एक्सप्रेस नौतनवा से 7:50 बजे के स्थान पर 8:00 बजे प्रस्थान करेगी. 19062 रामनगर बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस 16:20 के स्थान पर 16:30 बजे रामनगर से प्रस्थान करेगी. 3 अक्टूबर 2019 से 19061 बांद्रा टर्मिनस रामनगर एक्सप्रेस का परिवर्तित नंबर 22 975 तथा 25 अक्टूबर से 19062 रामनगर बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का परिवर्तित नंबर 22973 हो जाएगा.

इन ट्रेनों की बदली समय सारिणी

  • 15105 छपरा-नौतनवां पैसेंजर गोरखपुर से सुबह 11.00 बजे से चलकर दोपहर बाद 01.55 बजे नौतनवां पहुंचेगी.
  • 15106 नौतनवां-छपरा पैसेंजर गोरखपुर से शाम 5.10 बजे चलकर रात 9.30 बजे छपरा पहुंचेगी.
  • 12492 जम्मूतवी-बरौनी सुपरफास्ट गोरखपुर दोपहर बाद 2.50 बजे और देवरिया सदर से 15.43 बजे से चलेगी.
  • 15105 छपरा-नौतनवां एक्सप्रेस छपरा से सुबह 6.30 बजे प्रस्थान करेगी.
  • 18206 नौतनवां-दुर्ग एक्सप्रेस नौतनवां से सुबह 8.00 बजे प्रस्थान करेगी.
  • 18202 नौतनवां-दुर्ग एक्सप्रेस नौतनवां से सुबह 11.20 बजे प्रस्थान करेगी.
  • 18205 दुर्ग-नौतनवां एक्सप्रेस नौतनवां रात 10.30 बजे पहुंचेगी.
  • 18201 दुर्ग-नौतनवां एक्सप्रेस नौतनवां रात 22.30 बजे पहुंचेगी.
  • 55044 नौतनवां-गोरखपुर पैसेंजर नौतनवां से सुबह 06.20 बजे प्रस्थान करेगी.
  • 55342 नौतनवां-गोरखपुर पैसेंजर नौतनवां से सुबह 11.50 बजे प्रस्थान करेगी.
  • 75014 नौतनवां-गोरखपुर डेमू गाड़ी नौतनवां से सुबह 09.55 बजे प्रस्थान करेगी.
  • 75016 नौतनवा-गोरखपुर डेमू गाड़ी नौतनवा से शाम 6.45 बजे प्रस्थान करेगी.
  • 55052 नौतनवां-गोरखपुर सवारी गाड़ी नौतनवां से रात 8.00 बजे प्रस्थान करेगी.

-पंकज कुमार सिंह, सीपीआरओ, एनईआर

नए समय सारणी के अनुसार 15105 छपरा नौतनवा गाड़ी छपरा से 6:30 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर से 11:00 बजे छूटकर नौतनवा 1:55 पर पहुंचेगी. वापसी में यही ट्रेन 2:40 बजे नौतनवा से प्रस्थान कर गोरखपुर शाम 5:10 पर पहुंचेगी और छपरा में यह 9:30 बजे पहुंच जाएगी. सीपीआरओ ने कहा कि ट्रेनों के परिवर्तित समय और नंबर की जानकारी यात्रीगण रेलवे की वेबसाइट से भी प्राप्त कर सकते हैं और अपनी यात्रा को सुगम बना सकते हैं. इसी प्रकार 75014 नौतनवा गोरखपुर डेमू नौतनवा से 9:45 बजे के स्थान पर अब 9:55 बजे प्रस्थान करेगी.

Intro:गोरखपुर। यात्रीगण कृपया ध्यान दें, अगर आपने सफर के लिए ट्रेन से जाने का फैसला किया है तो घर से निकलने से पहले एक बार रेलवे की समय सारणी जरुर चेक कर ले। क्योंकि 1 जुलाई 2019 से पूर्वोत्तर रेलवे की करीब 53 ट्रेनों का समय बदल गया है। इन ट्रेनों में 19 एक्सप्रेस ट्रेनें हैं तो 34 ट्रेन पैसेंजर कैटेगरी की है। पूर्वोत्तर रेलवे में इन ट्रेनों के समय बदलाव के साथ कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाया जाएगा तो दलालों पर अंकुश लगाते हुए वेटिंग टिकट को भी कंफर्म करने के लिए नए डिब्बे जोड़े जाएंगे।

नोट--कम्पलीट पैकेज, रेडी टू पब्लिश


Body:पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने ईटीवी भारत को यह जानकारी देते हुए बताया कि कई ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान का समय बदला है तो छपरा- नौतनवा -छपरा तक एक ही नंबर से परिवर्तन समय सारणी से ट्रेन को चलाया जाएगा।
15044 काठगोदाम -लखनऊ 18:45 बजे के स्थान पर 19:25 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी तो 18206 नौतनवा दुर्ग एक्सप्रेस नौतनवा से 7:50 बजे के स्थान पर 8:00 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार 19062 रामनगर बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस 16:20 के स्थान पर 16:30 बजे रामनगर से प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार 3 अक्टूबर 2019 से 19061 बांद्रा टर्मिनस रामनगर एक्सप्रेस का परिवर्तित नंबर 22 975 तथा 25 अक्टूबर से 19062 रामनगर बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का परिवर्तित नंबर 22973 हो जाएगा।

बाइट--पंकज कुमार सिंह, सीपीआरओ, एनईआर


Conclusion:नए समय सारणी के अनुसार 15105 छपरा नौतनवा गाड़ी छपरा से 6:30 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर से 11:00 बजे छूटकर नौतनवा 1:55 पर पहुंचेगी वापसी में यही ट्रेन 2:40 बजे नौतनवा से प्रस्थान कर गोरखपुर शाम 5:10 पर पहुंचेगी और छपरा में यह 9:30 बजे पहुंच जाएगी। सीपीआरओ ने कहा कि ट्रेनों के परिवर्तित समय और नंबर की जानकारी यात्रीगण रेलवे की वेबसाइट से भी प्राप्त कर सकते हैं और अपनी यात्रा को सुगम बना सकते हैं इसी प्रकार 75014 नौतनवा गोरखपुर डेमू नौतनवा से 9:45 बजे के स्थान पर अब 9:55 बजे प्रस्थान करेगी।

बाइट--पंकज कुमार सिंह, सीपीआरओ

क्लोजिंग पीटीसी
मुकेश पाण्डेय
Etv भारत, गोरखपुर
9415875724
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.