लखनऊ: कोरोना के खौफ के कारण लोग घरों से निकलकर ट्रेन से यात्रा करना नहीं चाह रहे हैं. लिहाजा, जो विशेष ट्रेने संचालित हो रही हैं उन्हें यात्री मिल ही नहीं रहे. ऐसे में रेलवे प्रशासन के सामने ट्रेनें निरस्त करने की मजबूरी बन गई है. पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों के अभाव में विशेष ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला लिया है.
यह भी पढ़ें: जालसाज ने ओटीपी भेजकर उड़ाई हजारों की नकदी
निरस्त की गईं ये ट्रेनें
- 05203 बरौनी-लखनऊ विशेष गाड़ी 22 मई से अगली सूचना तक निरस्त.
- 05204 लखनऊ-बरौनी स्पेशल ट्रेन 23 मई से अगली सूचना तक निरस्त.
- 05269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद विशेष गाड़ी 27 मई से अगली सूचना तक निरस्त.
- 05270 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन 29 मई से अगली सूचना तक निरस्त.
- 05245 सोनपुर-छपरा मेमू विशेष गाड़ी 22 मई से अगली सूचना तक निरस्त.
- 05246 छपरा-सोनपुर मेमू स्पेशल सवारी गाड़ी 22 मई से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी.
यात्रियों में कोरोना का खौफ
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि लगातार यात्रियों के अभाव में विशेष ट्रेनों को निरस्त करना पड़ रहा है. ट्रेन के संचालन में भी कोरोनावायरस से दिक्कतें आ रही हैं, जिससे ट्रेनों का संचालन नहीं हो पा रहा है. कोरोना से हालात दुरुस्त होने के बाद ही पूर्व की तरह ट्रेनों का संचालन शुरू हो सकेगा. अभी लॉकडाउन के कारण यात्री घर से निकलना नहीं पसंद कर रहे हैं. उनमें कोरोना का खौफ बरकरार है.