ETV Bharat / briefs

इन मार्गों पर ट्रेनों का बदला रूट, देखें इस रूट पर आपकी ट्रेन तो नहीं

author img

By

Published : May 4, 2021, 4:47 AM IST

छपिया-मसकनवा रेलवे स्टेशनों के बीच सब-वे निर्माण का काम चल रहा है, जिसके चलते कुछ ट्रेनों का रूट बदला गया है. कुछ ट्रेनों के समय में भी परिवर्तन किया गया है.

etv bharat
etv bharat

लखनऊः गोरखपुर-गोंडा रेल खंड के स्वामी नारायन छपिया-मसकनवा रेलवे स्टेशनों के मध्य स्थित समपार संख्या 235 सी पर सीमित ऊंचाई वाले सब-वे (एल.एच.एस.) का निर्माण किया जाना है. जिसके चलते 6 मई को सुबह 10.20 बजे से दोपहर 4.20 बजे तक 6 घण्टे का यातायात रोक दिये जाने के कारण ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन और उनको नियंत्रित करके चलाया जायेगा.

इनका होगा मार्ग परिवर्तन

  • 4 मई को कोच्चुवेली स्टेशन से चलने वाली 02512 कोच्चुवेली-गोरखपुर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी.
  • 5 मई को मथुरा से चलने वाली 05118 मथुरा-छपरा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी.
  • 5 मई को अमृतसर से चलने वाली 05212 अमृतसर-डिब्रुगढ़ विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी.

यात्रियों को हो रही हैं दिक्कतें
गोण्डा-गोरखपुर खण्ड के मध्य 02598 (मुम्बई) छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी 15 मिनट और 02569 डिब्रुगढ़-नई दिल्ली हमसफर स्पेशल ट्रेन 35 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी. जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि उक्त ब्लाक के फलस्वरूप सड़क एवं ट्रेन पैसेंजर्स को होने वाली असुविधा के चलते यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें: गैर कोविड मरीजों को KGMU से जबरन किया गया डिस्चार्ज, कोविड अस्पताल भी अधूरा

लखनऊः गोरखपुर-गोंडा रेल खंड के स्वामी नारायन छपिया-मसकनवा रेलवे स्टेशनों के मध्य स्थित समपार संख्या 235 सी पर सीमित ऊंचाई वाले सब-वे (एल.एच.एस.) का निर्माण किया जाना है. जिसके चलते 6 मई को सुबह 10.20 बजे से दोपहर 4.20 बजे तक 6 घण्टे का यातायात रोक दिये जाने के कारण ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन और उनको नियंत्रित करके चलाया जायेगा.

इनका होगा मार्ग परिवर्तन

  • 4 मई को कोच्चुवेली स्टेशन से चलने वाली 02512 कोच्चुवेली-गोरखपुर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी.
  • 5 मई को मथुरा से चलने वाली 05118 मथुरा-छपरा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी.
  • 5 मई को अमृतसर से चलने वाली 05212 अमृतसर-डिब्रुगढ़ विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग गोण्डा-बस्ती-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी.

यात्रियों को हो रही हैं दिक्कतें
गोण्डा-गोरखपुर खण्ड के मध्य 02598 (मुम्बई) छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी 15 मिनट और 02569 डिब्रुगढ़-नई दिल्ली हमसफर स्पेशल ट्रेन 35 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी. जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि उक्त ब्लाक के फलस्वरूप सड़क एवं ट्रेन पैसेंजर्स को होने वाली असुविधा के चलते यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें: गैर कोविड मरीजों को KGMU से जबरन किया गया डिस्चार्ज, कोविड अस्पताल भी अधूरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.