मथुरा: कान्हा की नगरी मथुरा में हर साल करोड़ों श्रद्धालु मंदिरों के दर्शन करने के लिए आते हैं. श्रद्धालुओं के साथ यूपी पुलिस के बर्ताव को लेकर पर्यटन विभाग ने वृंदावन में पर्यटन पुलिस थाना बनाने की घोषणा की है. मथुरा वृंदावन नगर निगम द्वारा चार एकड़ भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है. इसके साथ ही जल्द ही वृंदावन मंदिर में पर्यटन पुलिस थाना बनेगा.
दरअसल मंदिरों में दर्शन करने के लिए आते श्रद्धालुओं के साथ कभी चैन स्नेचिंग की घटना, तो पर्स चोरी या मोबाइल चोरी की वारदात होती है. श्रद्धालु जब पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराने जाते हैं तो यूपी पुलिस द्वारा सुनवाई नहीं होती. इसके चलते पर्यटन विभाग ने वृंदावन में पर्यटन पुलिस थाना बनाने की घोषणा की है.
वृंदावन मंदिर में जल्द बनेगा पर्यटन पुलिस थाना-
- मथुरा वृंदावन सौ सैया अस्पताल के पास चार एकड़ भूमि पर बनेगा पर्यटन पुलिस थाना.
- श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए बनाया जा रहा है पुलिस थाना.
पर्यटन पुलिस थाना बनाने के लिए नगर निगम की चार एकड़ भूमि अधिग्रहण कर ली गई है. जल्द ही पर्यटन पुलिस थाना बनाने की कवायद शुरू हो जाएगी. मंदिरों में पर्यटन पुलिस तैनात की जाएगी. दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होगी.
-कुलदीप, इंचार्ज पर्यटन सुविधा केंद्र