प्रयागराज: प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर परेड मैदान पूरी तरह से तैयार हो गया है. मैदान में सभी हैंगर पंडाल सज गए हैं. इसके साथ ही पंडाल के नीचे 60 हजार से अधिक कुर्सियां लगा दी गई हैं. हेलीपैड से लेकर मंच तक तैयारियां पूरी हो गई हैं. सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की कोई कमी न हो इसके लिए कड़ा इंतजाम किया गया है. हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक भारी संख्या में फोर्स तैनात है. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री और राज्यपाल समेत कई मंत्रिमंडल शामिल रहेगा.
प्रयागराज के नाम होगा एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड
संगमनगरी की पावन धरती पर बनाए गए सभी पंडालों में कुल 60 हजार से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था है, जहां पीएम मोदी दिव्यांगों का मान बढ़ाने के साथ ही एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज करेंगे. पहली बार 26,791 दिव्यांगों और बुजुर्गों को उपकरण बांटकर विश्व रिकॉर्ड प्रयागराज के नाम करेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिव्यांगों के साथ मन की बात भी करेंगे.
सुरक्षा व्यवस्था के किए गए हैं कड़े इंतजाम
प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए कई जिलों की पुलिस फोर्स बुलाई गई हैं. इसके अलावा स्पेशल टास्क फोर्स, आरपीएफ, पैरामिलिट्री फोर्स और कार्यक्रम स्थल के चारों तरफ लोकल इंटेलिजेंस यूनिट की तैनाती की गई है. हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक 6 आईपीएस, 15 एएसपी, 30 डिप्टी एसपी, लगभग 100 इंस्पेक्टर, 200 से ज्यादा सब इंस्पेक्टर, ढाई हजार महिला और पुरुष सिपाहियों की तैनाती की गई है. इसके अलावा दो बम डिस्पोजल स्क्वॉयड और 6 एंटी सबोटाज चेक टीम की तैनाती की गयी है.
दिव्यांगों-बुजुर्गों के लिए बैठने की गई है व्यवस्था
आज प्रधानमंत्री के आने से पहले सुबह 6 बजे से कार्यकर्ताओं के साथ लाभार्थियों का आगमन शुरू हो गया है. पीएम मोदी दोपहर एक बजे संगमनगरी पहुंचेंगे. कार्यक्रम में लाभार्थियों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो इसकी व्यापक व्यवस्था की गयी है.
इसे भी पढ़ें: जुमे की नमाज को लेकर यूपी के कई शहरों में रेड अलर्ट जारी