बहराइच: जिले में पुलिस ने दो करोड़ से अधिक कीमत की स्मैक बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर उनके रैकेट के बारे में पता लगा रही है.
लगातार चल रहा अभियान
पुलिस अधीक्षक की ओर से चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत सोमवार को रुपईडीहा पुलिस ने भारत-नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से दो करोड़ 60 लाख रुपये की स्मैक बरामद की है. इस मामले में पुलिस ने 3 अंतरराष्ट्रीय तस्करों को गिरफ्तार किया है.
तस्करी पर लगाम लगाने में जुटी है पुलिस
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि रात करीब 2.30 बजे नानपारा-नेपालगंज रोड पर बाबागंज रोड पुलिया के पास से दो शातिर तस्कर कल्लू और पवन को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कल्लू के पास से 120 ग्राम स्मैक और पवन कुमार के पास से 80 ग्राम स्मैक बरामद की है. तीसरे तस्कर रोहित के पास से 60 ग्राम स्मैक बरामद की बरामद स्मैक की कीमत 2 करोड़ 60 लाख रुपए आंकी जा रही है. तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया.