कासगंज: जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
एक ही थाना क्षेत्र में हुईं दो घटनाएं
जनपद में सड़कों पर बेलगाम होकर वाहन दौड़ रहे हैं. यही कारण है कि बीते 24 घंटों में एक ही थाना क्षेत्र में दो सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, साथ ही मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
पहला सड़क हादसा सोरों कोतवाली क्षेत्र के कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास हुआ, जिसमें बाइक सवार को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. इस दुर्घटना में पंकज निवासी मोहल्ला मोहन थाना सोरों की मौत हो गई, जबकि उसका साथी दीपू गंभीर रूप से घायल हो गया.
दूसरा सड़क हादसा गोलाकुआं के निकट घटित हुआ. जानकारी के मुताबिक एक बाइक पर तीन युवक गोविंद, करन, सागर निवासी मानपुर नगरिया को तेज रफ्तार पिकअप कार ने रौंद दिया. इस हादसे में गोविंद, करन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल सागर जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है.