एटा: जिले में नोएडा, अहमदाबाद और मुंबई से आए तीन युवकों की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. तीनों युवक क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए थे. जहां से युवकों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. बुधवार रात तीनों युवकों में कोरोना वायरस संक्रमण का पता चला, जिसके बाद सभी को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने
21 मई को एक 20 वर्षीय युवक गुजरात के अहमदाबाद से चल कर एटा जिले के जैथरा थाना क्षेत्र स्थित अपने गांव नगला मुरली पहुंचा था. इसके अलावा उसी दिन 29 वर्षीय एक अन्य युवक अपने गांव मैनाठेर पहुंचा था. गांव वालों की सूचना पर दोनों ही स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर युवकों को क्वारंटाइन कराया था. इसके अलावा 21 मई के ही दिन एक 28 वर्षीय शख्स ग्रेटर नोएडा से अपनी पत्नी और 8 माह की बेटी के साथ एटा बस स्टैंड पहुंचा. वहां स्क्रीनिंग के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शख्स में कोरोना के कुछ लक्षण देखे, जिसके आधार पर उस शख्स को उसकी पत्नी और 8 माह की बेटी के साथ क्वारंटाइन सेंटर में रख दिया.
बुधवार रात आई रिपोर्ट में तीनों युवकों मे कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि 8 माह की बच्ची और महिला की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. सीएमओ डॉ. अजय अग्रवाल के मुताबिक तीनों युवकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.