बरेली: पार्टियों में फर्जी मेहमान बनकर आना और मौका पाकर चोरी करने के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला सुभाष नगर का है जहां एक नामकरण की पार्टी में चोरों ने रुपयों और आभूषण से भरे बैग को पार कर दिया. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने चोरों की पहचान कर गिरफ्तार करने की बात कही है.
सूट-बूट में मेहमान बनकर पहुंचे चोर
- सुभाषनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले व्यापारी गौरव श्रीवास्तव के बेटे की 31 मई को नामकरण की पार्टी थी.
- सभी परिजन और मेहमान पार्टी में व्यस्त थे इसी बीच रुपये और जेवर से भरे बैग के चोरी होने की बात पता चली.
- इस बात से पार्टी में मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी फैल गई.
- गौरव ने वहां लगे सीसीटीवी फुटेज देखने शुरू किए तो उसमें साफ नजर आया कि दो शख्स बैग की चोरी कर रहे हैं.
- दोनों लोग सूटबूट पहनकर पार्टी में शामिल हुए और मौका पाकर घटना को अंजाम दिया.
- दोनों चोर काफी देर तक इधर-उधर घूमते रहे और फिर बैग को लेकर निकल गए.
मेहमान बनकर कुछ लोग पार्टी में घुसे थे. परिजन जब स्टेज पर फोटो खिंचाने में व्यस्त थे उसी दौरान चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया. बैग में करीब 1 लाख कैश और इतनी के ही जेवर थे. पुलिस को घटना की जानकारी दे दी है लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है.
सौरभ श्रीवास्तव, पीड़ित
सुभाष नगर में एक पार्टी से चोरी का मामला सामने आया है. घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
- अभिनंदन सिंह, एसपी सिटी