लखनऊ: राजधानी के हसनगंज थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाया. चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर घर में रखी नगदी और जेवर पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ित की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस चोरों की तलाश करने में जुट गई है.
ताला तोड़कर की चोरी
इंस्पेक्टर हसनगंज अमरनाथ वर्मा ने बताया कि ठठेरी बाजार डालीगंज के रहने वाले सरल कुमार गुप्ता के पिता देवी प्रसाद गुप्ता काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. 9 अप्रैल को वह पिता को लेकर कानपुर गए हुए थे. 22 अप्रैल को पड़ोसियों ने उन्हें जानकारी दी कि उनके मकान का ताला टूटा हुआ है. जानकारी पाकर वो आनन-फानन में घर पहुंचे, तो देखा कि मकान का ताला टूटा होने के साथ अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था. अंदर पहुंच कर उन्होंने देखा, तो अलमारी में रखी हुई नगदी और जेवर गायब थे.
चोर होंगे गिरफ्तार
हजरतगंज के इंस्पेक्टर अमर नाथ वर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश करने के लिए पीड़ित के मकान के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ली जा रही है. उन्होंने कहा कि घर में चोरी करने वाले चोरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.