मथुरा : दिल्ली कंट्रोल रूम से मथुरा जंक्शन पर जीआरपी को तमिलनाडु एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया. इसके बाद रेलवे के अधिकारी मथुरा जंक्शन पर तमिलनाडु एक्सप्रेस ट्रेन को रुकवाने के लिए अलर्ट हो गए, लेकिन दिल्ली से आ रही तमिलनाडु एक्सप्रेस ट्रेन मथुरा जंक्शन से पहले कोसी कलां रेलवे स्टेशन पर रुकवा ली गई. वहीं मौके पर जीआरपी, आरपीएफ और बीडीएस सघन तलाशी अभियान चला रही है.
दरअसल, किसी अज्ञात व्यक्ति ने दिल्ली कंट्रोल रूम में तमिलनाडु एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना दी. दिल्ली कंट्रोल रूम की सूचना पर मथुरा जंक्शन पर अलर्ट हो गया और तमिलनाडु एक्सप्रेस ट्रेन को रुकवाने के लिए तैयारी की गई. लेकिन मथुरा जंक्शन से पहले दिल्ली से आ रही तमिलनाडु एक्सप्रेस ट्रेन कोसी कलां रेलवे स्टेशन पर रुकवा ली गई.
तमिलनाडु एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली से चेन्नई जा रही थी. कोसी कलां रेलवे स्टेशन पर जीआरपी, आरपीएफ और बीडीएस की टीमें सघनता से चेकिंग की जा रही है, लेकिन तमिलनाडु एक्सप्रेस में बी-4 डिब्बा मौजूद ही नहीं है. इसी बी-4 डिब्बे में बम की सूचना मिली थी. फिर भी अधिकारियों ने पूरी ट्रेन में सतर्कता से चेकिंग की चल रही है.