ETV Bharat / briefs

जालौन: स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को नहीं मिल रहा रोजगार, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

author img

By

Published : Sep 5, 2020, 5:37 PM IST

उत्तर प्रदेश के जालौन में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. इसी कड़ी में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने अपनी मांग जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप कर भेजी है.

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं  ने सौंपा ज्ञापन
स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने सौंपा ज्ञापन

जालौन: महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने के लिए स्वयं सहायता समूह के जरिए मास्क, अचार, सैनिटाइजर, वर्मी कंपोस्ट खाद, स्कूल ड्रेस जैसे कार्यों को कराया जा रहा है. लेकिन कई महिला स्वयं सहायता समूह को विभागों की तरफ से काम न मिलने से यह महिलाएं बेरोजगार हो गई हैं. इससे वह अपने घर का खर्चा चलाने में असमर्थ हैं. इस कारण कई महिलाएं कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची, जहां उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग में हो रहे ड्रेस वितरण घोटाले और सिलाई का कार्य से वंचित किए जाने के संबंध में ज्ञापन देकर अपनी मांग जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजी.

बता दें प्रदेश की योगी सरकार ने महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले में विभागों को निर्देशित किया है कि महिलाएं संबंधी सारे कार्य स्वयं सहायता समूह से कराए जाएं. इसी क्रम में मास्क सैनिटाइजर वर्मी कंपोस्ट खाद और बेसिक शिक्षा विभाग में स्कूल ड्रेस की सिलाई का कार्य स्वयं सहायता महिलाओं से कराने का आदेश निर्गत हुआ है.

वहीं ज्ञापन देने आई स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बताया पिछले वर्ष 48000 यूनिफॉर्म की सिलाई का कार्य स्वयं सहायता महिलाओं के जरिए कराया गया था. इस बार कोरोना काल में जब महिलाओं को रोजगार की अधिक आवश्यकता है तो उसमें अधिकांश समूह को सिलाई का आदेश मिल जाने के बाद भी प्राप्त नहीं हुआ है. विभाग के जरिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को न तो कपड़ा उपलब्ध कराया जा रहा है न ही उन्हें इस कार्य के लिए प्रेरित किया जा रहा है. बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारी स्कूल ड्रेस में मोटा मुनाफा कमाने के उद्देश्य से दुकानदारों से ड्रेस वितरण का कार्य करा रहे हैं. इस कारण अधिकांश स्वयं सहायता समूह की महिलाएं इस कार्य से वंचित हैं. इसकी मांग को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से अपनी मांग भेजी है.

जालौन: महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने के लिए स्वयं सहायता समूह के जरिए मास्क, अचार, सैनिटाइजर, वर्मी कंपोस्ट खाद, स्कूल ड्रेस जैसे कार्यों को कराया जा रहा है. लेकिन कई महिला स्वयं सहायता समूह को विभागों की तरफ से काम न मिलने से यह महिलाएं बेरोजगार हो गई हैं. इससे वह अपने घर का खर्चा चलाने में असमर्थ हैं. इस कारण कई महिलाएं कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची, जहां उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग में हो रहे ड्रेस वितरण घोटाले और सिलाई का कार्य से वंचित किए जाने के संबंध में ज्ञापन देकर अपनी मांग जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजी.

बता दें प्रदेश की योगी सरकार ने महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले में विभागों को निर्देशित किया है कि महिलाएं संबंधी सारे कार्य स्वयं सहायता समूह से कराए जाएं. इसी क्रम में मास्क सैनिटाइजर वर्मी कंपोस्ट खाद और बेसिक शिक्षा विभाग में स्कूल ड्रेस की सिलाई का कार्य स्वयं सहायता महिलाओं से कराने का आदेश निर्गत हुआ है.

वहीं ज्ञापन देने आई स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बताया पिछले वर्ष 48000 यूनिफॉर्म की सिलाई का कार्य स्वयं सहायता महिलाओं के जरिए कराया गया था. इस बार कोरोना काल में जब महिलाओं को रोजगार की अधिक आवश्यकता है तो उसमें अधिकांश समूह को सिलाई का आदेश मिल जाने के बाद भी प्राप्त नहीं हुआ है. विभाग के जरिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को न तो कपड़ा उपलब्ध कराया जा रहा है न ही उन्हें इस कार्य के लिए प्रेरित किया जा रहा है. बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारी स्कूल ड्रेस में मोटा मुनाफा कमाने के उद्देश्य से दुकानदारों से ड्रेस वितरण का कार्य करा रहे हैं. इस कारण अधिकांश स्वयं सहायता समूह की महिलाएं इस कार्य से वंचित हैं. इसकी मांग को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से अपनी मांग भेजी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.