ETV Bharat / briefs

इटावाः बुद्धि प्रकाश चतुर्वेदी ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

author img

By

Published : Jun 21, 2019, 2:17 PM IST

जिले में एक युवक ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. युवक ने जेवरात से भरे हुए पर्स को एसएसपी को लौटाया है. दरअसल युवक को सड़क पर जेवरात से भरे हुआ पर्स मिला था.

बुद्धि प्रकाश चतुर्वेदी ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

इटावा: जहां एक तरफ आज के समय मे राह चलते अगर किसी भी शख्स को जमीन पर पड़े 50 रुपये भी मिल जाते हैं तो उसकी नियत बिगड़ते देर नहीं लगती. वहीं, दूसरी तरफ जिला निवासी युवक बुद्धि प्रकाश चतुर्वेदी ने सोने-चांदी के जेवरात से भरे पर्स को एसएसपी को लौटाया है. दरअसल युवक बुद्धि प्रकाश चतुर्वेदी जब किसी काम से जा रहे थे तभी सड़क पर उनको जेवरात से भरा पर्स मिला था.

युवक ने लौटाया जेवरात से भरा हुआ पर्स.

जानिए क्या है मामला

  • बुधवार को बुद्धि प्रकाश जी अपने घर इटावा से मध्य प्रदेश के भिंड जिले में किसी काम से जा रहे थे.
  • रास्ते में उदी गांव के पास सड़क पर एक बैग पड़ा मिला.
  • बैग को खोलकर उन्होंने देखा तो उसमें लाखों रुपये के जेवरात थे.
  • बुद्धिप्रकाश जी ने मोबाइल से अपने छोटे भाई इटावा भाजपा के मंडल अध्यक्ष अवधेश चतुर्वेदी को सूचना दी.
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंचे भाजपा नेता अपने भाई को साथ लेकर एसएसपी सन्तोष मिश्र के पास पहुंचे.
  • बुद्धिप्रकाश जी ने एसएसपी सन्तोष मिश्र को जेवरातों से भरा बैग सौंपते हुए कहा कि यह सोने-चांदी के जेवरात जिस महिला के हैं उसके पास तक पहुंचाने में उनकी मदद करें.
  • गुरुवार को पुलिस ने उस महिला का पता लगा लिया, जिसके यह जेवर थे
  • महिला नीतू गुर्जर मध्य प्रदेश के भिंड जिले की रहने वाली निकलीं और उनका ही जेवरात से भड़ा पर्स गिर गया था.
  • महिला को रास्ते में गिरा जेवरातों से भरा बैग वापस मिला, तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं था.
  • वहीं, ईटीवी भारत से बात करते हुए युवक के बड़े भाई अवधेश चतुर्वेदी ने बताया कि उदी गांव निकलते ही जैन मंदिर के पास पर्स पड़ा मिला. भाई ने मुझे कॉल करके जानकारी दी.

मैं सुसराल से मायके टैक्सी से जा रही थी तब रास्ते में उदी गांव के पास उसका जेवरातों से भरा बैग गिर गया था. बैग मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी,लेकिन जेवरातों से भरा बैग वापस मिलने वह बहुत खुश है.जेवरातों की कीमत पांच लाख रुपये है.
नीतू गुर्जर, पीड़ित महिला


त्वरित कार्रवाई करते हुए पर्स में जो मोबाइल फोन था उसको सर्विलांस पर लगवाया गया और उसके मालिक का पता लगाया गया. पर्स के मालिक से बात की गई और उनको पर्स हम देने जा रहे हैं.
सन्तोष मिश्र,एसएसपी

इटावा: जहां एक तरफ आज के समय मे राह चलते अगर किसी भी शख्स को जमीन पर पड़े 50 रुपये भी मिल जाते हैं तो उसकी नियत बिगड़ते देर नहीं लगती. वहीं, दूसरी तरफ जिला निवासी युवक बुद्धि प्रकाश चतुर्वेदी ने सोने-चांदी के जेवरात से भरे पर्स को एसएसपी को लौटाया है. दरअसल युवक बुद्धि प्रकाश चतुर्वेदी जब किसी काम से जा रहे थे तभी सड़क पर उनको जेवरात से भरा पर्स मिला था.

युवक ने लौटाया जेवरात से भरा हुआ पर्स.

जानिए क्या है मामला

  • बुधवार को बुद्धि प्रकाश जी अपने घर इटावा से मध्य प्रदेश के भिंड जिले में किसी काम से जा रहे थे.
  • रास्ते में उदी गांव के पास सड़क पर एक बैग पड़ा मिला.
  • बैग को खोलकर उन्होंने देखा तो उसमें लाखों रुपये के जेवरात थे.
  • बुद्धिप्रकाश जी ने मोबाइल से अपने छोटे भाई इटावा भाजपा के मंडल अध्यक्ष अवधेश चतुर्वेदी को सूचना दी.
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंचे भाजपा नेता अपने भाई को साथ लेकर एसएसपी सन्तोष मिश्र के पास पहुंचे.
  • बुद्धिप्रकाश जी ने एसएसपी सन्तोष मिश्र को जेवरातों से भरा बैग सौंपते हुए कहा कि यह सोने-चांदी के जेवरात जिस महिला के हैं उसके पास तक पहुंचाने में उनकी मदद करें.
  • गुरुवार को पुलिस ने उस महिला का पता लगा लिया, जिसके यह जेवर थे
  • महिला नीतू गुर्जर मध्य प्रदेश के भिंड जिले की रहने वाली निकलीं और उनका ही जेवरात से भड़ा पर्स गिर गया था.
  • महिला को रास्ते में गिरा जेवरातों से भरा बैग वापस मिला, तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं था.
  • वहीं, ईटीवी भारत से बात करते हुए युवक के बड़े भाई अवधेश चतुर्वेदी ने बताया कि उदी गांव निकलते ही जैन मंदिर के पास पर्स पड़ा मिला. भाई ने मुझे कॉल करके जानकारी दी.

मैं सुसराल से मायके टैक्सी से जा रही थी तब रास्ते में उदी गांव के पास उसका जेवरातों से भरा बैग गिर गया था. बैग मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी,लेकिन जेवरातों से भरा बैग वापस मिलने वह बहुत खुश है.जेवरातों की कीमत पांच लाख रुपये है.
नीतू गुर्जर, पीड़ित महिला


त्वरित कार्रवाई करते हुए पर्स में जो मोबाइल फोन था उसको सर्विलांस पर लगवाया गया और उसके मालिक का पता लगाया गया. पर्स के मालिक से बात की गई और उनको पर्स हम देने जा रहे हैं.
सन्तोष मिश्र,एसएसपी

Intro:एंकर-आज के समय मे राह चलते अगर किसी भी शख्स को जमीन पर पड़े 50 रुपये भी मिल जाते है तो उसकी नियत बिगड़ते देर नही लगती,उस रुपये को वह शख्स अपनी जेब के हवाले कर आगे बढ़ जाता है,लेकिन उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक शख्स को एक महिला के 5 लाख रुपये की कीमत सोने चांदी के जेवर सड़क पर पड़े मिलते हैं,इस शख्स की ईमानदारी तो देखिए, कि उसने इटावा एसएसपी सन्तोष की मदद से उस महिला की तलाश कर उसके सारे जेवरात वापस कर दिए।आज के समय का यह ईमानदार शख्स इटावा की भाजपा परिवार से ताल्लुक रखता है।पेश है एक खास रिपोर्ट-


Body:वीओ(1)-इटावा के थाना सिविल लाइंस में बैठे यह शख्स है बुद्धि प्रकाश चतुर्वेदी।ये इटावा की भारतीय जनता पार्टी के भरथना मंडल अध्यक्ष अवधेश चतुर्वेदी के बड़े भाई हैं।कल वुधवार को बुद्धिप्रकाश जी जब अपने घर इकदिल से मध्य प्रदेश के भिंड जिले में किसी काम से जा रहे थे,तो रास्ते मे उदी के पास उन्हें सड़क पर एक बैग पड़ा मिला।जब उन्होंने बैग को खोल कर देखा तो पाया कि उसमें लाखो रुपये के जेवरात थे।उन्होंने तत्काल अपने छोटे भाई इटावा भाजपा के मंडल अध्यक्ष अवधेश चतुर्वेदी को मोब से सुचना दी।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे भाजपा नेता अपने भाई को साथ लेकर एसएसपी सन्तोष मिश्र के पास पहुंचे और इन दोनों भाइयों ने एसएसपी सन्तोष मिश्र को जवरातो से भरा बैग सौंपते हुए कहा कि यह सोने चांदी के जेवरात जिस महिला के है उसके पास तक पहुचाने में उनकी मदद करें।एसएसपी भी भाजपा नेता व उनके भाई की इस ईमानदारी से बेहद खुश हुए उन्होंने कल शाम से ही थाना सिबिल लाइंस इंस्पेक्टर को महिला की खोज में लगा दिया।आज गुरुवार को पुलिस ने उस महिला का पता लगा लिया जिसके यह जेवर थे।यह महिला नीतू गुर्जर मध्य प्रदेश के भिंड जिले की रहने वाली है।थाना सिविल लाइंस पहुंचकर जब महिला को रास्ते मे गिरा जेवरातों से भरा बैग वापस मिला तो उसकी खुशी का ठिकाना नही था।इस महिला में ईटीवी से बातचीत करते हुए कहा कि कल जब वह अपनी सुसराल से मायके टैक्सी से जा रही थी तब रास्ते मे उदी गाँव के पास उसका जेवरातों से भरा बैग गिर गया था।उसने कहा कि उसने बैग मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी,लेकिन जवरातो से भरा बैग वापस मिलने वह बहुत खुश है।महिला ने बताया कि रास्ते मे गिरे उसके जेवरातों की कीमत 5 लाख रुपये है।इस ईमानदारी के लिये एसएसपी ने भाजपा नेता के बड़े भाई बुद्धिप्रकाश को सम्मानित किया और यह भी घोषणा की आगामी 15 अगस्त के दिन सामूहिक रूप से ईमानदार शख्स बुद्धिप्रकाश को समानित भी किया जाएगा।

वाइट-(1)-अवधेश चतुर्वेदी(ईमानदार शख्स बुद्धिप्रकाश के बड़े भाई)
(2)-सन्तोष मिश्र(एसएसपी)
(4)-नीतू गुर्जर(पीड़ित महिला)


Conclusion:वीओ(2)-भाजपा नेता के बड़े भाई बुद्धिप्रकाश आज के समय मे समाज के लिये प्रेणाश्रोत श्रोत हैं।
मोब न0 8445980843।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.