बलिया: यूपी सरकार के ग्राम विकास एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने बलिया मुख्यालय की व्यस्ततम सड़कों में एक एनसीसी तिराहे से मिड्डी चौराहे तक जर्जर पड़ी सड़क का निर्माण कार्य देखा. औचक निरीक्षण में उन्होंने विभागीय अधिकारियों को 7 दिन में निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया. लोक निर्माण विभाग द्वारा इस सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. उन्होंने ठेकेदार को दो टूक शब्दों में निर्देश दिया कि सड़क की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं होनी चाहिए.
राज्य मंत्री ने मौके पर पहुंचकर विभागीय अधिकारियों व ठेकेदार से निर्माण से जुड़ी जानकारी ली. दरअसल निर्माण कार्य में कुछ दिक्कतें थी, जिसको खत्म कराया गया और सड़क को तीव्र गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एक हफ्ते में यह सड़क बनकर तैयार हो जाएगी. बरसात के मौसम को देखते हुए इस सड़क के निर्माण में अधिक मजदूर लगाकर इसे पूरा किया जाएगा.
राज्यमंत्री ने प्रवासियों को दी राहत सामग्री
संसदीय कार्य राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने जिले के दौरे में टघरौली गांव में प्रवासियों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया. उन्होंने ग्राम पंचायत के कुल 98 प्रवासियों को राहत सामग्री वितरित की. सामग्री के रूप में 10-10 किलोग्राम आटा-चावल, दो किग्रा दाल, नमक, पिसा हुआ मिर्च, हल्दी व धनिया, एक लीटर रिफाइन तेल का वितरण किया गया. उन्होंने बताया कि इसके साथ -साथ एक हजार रुपये सभी प्रवासियों के खाते में भेजा जा रहा है, ताकि उनकी तात्कालिक दिक्कत दूर हो सके.