ETV Bharat / briefs

आगरा : एसएसपी ने छीनी शराबियों की चाबियां, लोगों ने किया हंगामा - up news

आगरा जिले में एसएसपी अमित पाठक ने शराब पिए हुए और ट्रिपलिंग करने वालों पर कार्रवाई की. एसएसपी ने शराब पिए हुए और ट्रिपलिंग करने वाले वाहनों को रोककर उनकी चाबी जमा करवाकर उन्हें जाने दिया. एसएसपी के चले जाने के बाद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया.

एसएसपी ने छीनी शराबियों की चाभी
author img

By

Published : Mar 21, 2019, 4:54 PM IST

आगारा : होली पर्व को लेकर जिले में एसएसपी जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रहे हैं. एसएसपी अमित पाठक ने शराब पिए हुए और ट्रिपलिंग करने वालों पर कार्रवाई की. एसएसपी ने शराब पिए हुए और ट्रिपलिंग करने वाले वाहनों को रोककर उनकी चाबी जमा करवाकर उन्हें जाने दिया. अचानक पैदल हुए हुरियारों ने एसएसपी के जाते ही हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा बढ़ता देख सीओ ने लोगों को थाने ले जाकर उनकी चाबियां लौटाईं.

एसएसपी ने छीनी लोगों की चाबियां.

आगरा में बुधवार रात से ग्रांड चेकिंग चल रही है. वहीं गुरुवार सुबह से एसएसपी अमित पाठक खुद पूरी फोर्स लेकर जगह-जगह घूमते दिखाई दिए. जब एमजी रोड सुभाष पार्क पर उन्होंने चेकिंग शुरू की तो कुछ ही मिनटों में सौ से अधिक वाहन चालक नशे में होने और ट्रिपलिंग के चलते पकड़ में आए.

एसएसपी ने उनकी चाबियां जब्त कीं और उन्हें जाने दिया. एसएसपी के जाते ही हुरियारे हंगामा करने लगे और उनका हंगामा देखकर सीओ सर्किल अब्दुल कादिर ने तत्काल थाने ले जाकर उनकी चाबियां दीं. एसएसपी के अनुसार यह इसलिए किया गया कि किसी का नशे की हालत में एक्सीडेंट न हो और सब सुरक्षित त्योहार मनाएं.

आगारा : होली पर्व को लेकर जिले में एसएसपी जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रहे हैं. एसएसपी अमित पाठक ने शराब पिए हुए और ट्रिपलिंग करने वालों पर कार्रवाई की. एसएसपी ने शराब पिए हुए और ट्रिपलिंग करने वाले वाहनों को रोककर उनकी चाबी जमा करवाकर उन्हें जाने दिया. अचानक पैदल हुए हुरियारों ने एसएसपी के जाते ही हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा बढ़ता देख सीओ ने लोगों को थाने ले जाकर उनकी चाबियां लौटाईं.

एसएसपी ने छीनी लोगों की चाबियां.

आगरा में बुधवार रात से ग्रांड चेकिंग चल रही है. वहीं गुरुवार सुबह से एसएसपी अमित पाठक खुद पूरी फोर्स लेकर जगह-जगह घूमते दिखाई दिए. जब एमजी रोड सुभाष पार्क पर उन्होंने चेकिंग शुरू की तो कुछ ही मिनटों में सौ से अधिक वाहन चालक नशे में होने और ट्रिपलिंग के चलते पकड़ में आए.

एसएसपी ने उनकी चाबियां जब्त कीं और उन्हें जाने दिया. एसएसपी के जाते ही हुरियारे हंगामा करने लगे और उनका हंगामा देखकर सीओ सर्किल अब्दुल कादिर ने तत्काल थाने ले जाकर उनकी चाबियां दीं. एसएसपी के अनुसार यह इसलिए किया गया कि किसी का नशे की हालत में एक्सीडेंट न हो और सब सुरक्षित त्योहार मनाएं.

Intro:होली के हुरियारों के ऊपर आज एसएसपी अमित पाठक हावी हो गए।जगह जगह रुक रुक कर चेकिंग कर रहे एसएसपी अमित पाठक ने शराब पिये हुए और ट्रिपलिंग करने वालो पर नई तरह की कार्यवाही की।एसएसपी ने शराब पिये हुओं और ट्रिपलिंग करने वालो आई गाड़ियां रोकी और उनकी चाभी जमा करवाकर उन्हें जाने दिया।अचानक पैदल हुए हुरियारों ने एसएसपी के जाते ही हंगामा शुरू कर दिया।हंगामा बढ़ता देख सीओ ने लोगो को थाने ले जाकर उनकी चाभियाँ लौटाई।इस दौरान हुरियारों की सारी शराब उतर गई और वो पुलिस के पैर छूते दिखाई दिए।


Body:आपको बता दे कि आगरा में कल रात से ग्रांड चेकिंग चल रही थी और आज सुबह से एसएसपी अमित पाठक खुद पूरा फोर्स लेकर जगह जगह घूमते दिखाई दिए।जब एमजी रोड सुभाष पार्क पर उन्होंने चेकिंग शुरू की तो कुछ ही मिनटों में सौ से अधिक वाहन चालक नशे में होने और ट्रिपलिंग के चलते पकड़ में आये।एसएसपी ने उनकी चाभियाँ जब्त की और उन्हें सीधा जाने दिया।एसएसपी के जाते ही हुरियारे हंगामा करने लगे और उनका हंगमा दिकह सीओ सर्किल अब्दुल कादिर ने तत्काल थाने लेजाकर उनकी चाभिया दी।एसएसपी के अनुसार यह इसलिए कियाया गया कि कोई नशे में एक्सीडेंट न हो और सब सुरकधित त्योहार मनाएं।


Conclusion:बाईट एसएसपी अमित पाठक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.