लखनऊ : राजधानी लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हॉकी ऑफ इंडिया ने चुनाव कराया. जिसमें खेल निदेशक डॉ आरपी सिंह भारतीय हॉकी के एथलीट रिप्रेजेंटेटिव पद के लिए चुने गए. खेल विभाग द्वारा हॉकी एथलीट रिप्रेजेंटेटिव पद के लिए हॉकी इंडिया एक्टिविटी बोर्ड द्वारा चुनाव कराया गया. कई दावेदारों ने इस पद के लिए नॉमिनेशन किया. 6 नवंबर को इस पद के लिए वोटिंग किया गया. इस पद के दावेदार खेल विभाग के निदेशक डॉक्टर आरपी सिंह को भारतीय हॉकी एथलीट रिप्रेजेंटेटिव चुना गया.
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हॉकी ऑफ इंडिया की तरफ से 10वीं हॉकी इंडिया कांग्रेस की मीटिंग 24 अक्टूबर को आयोजित की गई. हॉकी ऑफ इंडिया की तरफ से रिप्रेजेंटेटिव पद के लिए चुनाव की घोषणा की गई. इसको लेकर इस पद के लिए कई दावेदारों ने नॉमिनेशन किया था. इसका चुनाव हॉकी इंडिया कांग्रेस द्वारा 6 नवंबर को किया गया. निदेशक डॉक्टर आरपी सिंह को भारतीय हॉकी एथलीट के रिप्रेजेंटेटिव बनाए जाने की घोषणा की गई.