चन्दौली: वैश्विक महामारी कोरोना काल में नए कृषि कानून और बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में समाजवादी पार्टी ने किसान मार्च का आयोजन किया. इसके तहत सपाई जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों से किसान पद यात्रा निकाल रहे हैं. लेकिन सोमवार को समाजवादी पार्टी की इस किसान पदयात्रा में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.
दरअसल नए किसान कानून, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों के विरोध में जिले के अलग अलग हिस्सों से सैकड़ों की तादात में सपा कार्यकर्ता किसान मार्च निकाल रहे हैं. सभी अपनी-अपनी विधानसभा से पदयात्रा निकालकर जिला मुख्यालय पहुंच रहे हैं. पैदल, ट्रैक्टर और अन्य वाहनों से हजारों की संख्या में मुख्यालय पहुंचकर सपा कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर मखौल उड़ाया. इस दौरान सपाइयों ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. पदयात्रा में भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस बल की भारी तैनाती की गई.