लखनऊ: राजधानी के विभिन्न चौराहों पर लगाए गए विवादित पोस्टर में लगातार प्रदेश में बेकाबू हो रहे कोरोना के लिए, समाजवादी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया है. इन पोस्टरों के माध्यम से समाजवादी पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाते हुए लिखवाया है कि, देश को माफ कर दिए, आप की निर्भर स्किम को जनता नहीं समझ पाई. कोरोना की पहली लहर में आप ने जनता को बीपी मशीन, मास्क सैनिटाइजर, पीपीई किट, ऑक्सीमीटर को लेकर आत्मनिर्भर बनाया. अब कोरोना की दूसरी लहर में ब्लैक मार्केटिंग को आत्मनिर्भर बना रहे हैं.
10 गुना कीमत पर मिल रहे सामान
समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों के इस विवादित पोस्टर में लिखा कि दस गुना दामों में मिल रहे सामान को जनता जैसे-तैसे काम चला रही है, लेकिन अगली बार के लिए वो अभी से तैयार है. PM मोदी पर तंज कसते हुए लिखा है कि आप कितने महान हैं, आपकी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार राज्य की सरकार को जनता की कितनी चिंता है. जनता के साथ आप मीडिया और पत्रकारों को भी समझ में आने लग गया है.
इसे भी पढे़ं- WHO की लिस्ट से 'बर्खास्त' हुआ रेमडेसिविर इंजेक्शन
सूचना मिलते ही पुलिस ने फाड़े पोस्टर
समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा राजधानी के प्रमुख चौराहों पर लगाए गए विवादित पोस्टर की सूचना, जब पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सारे विवादित पोस्टर को फाड़ दिया.