जौनपुर: उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के सरायख्वाजा क्षेत्र में शुक्रवार को हथियारबंद बदमाशों ने सपा नेता की हत्या कर दी. सुबह वह अपनी कार से जौनपुर आ रहा थे कि सिद्दीकपुर बाजार के पास दो बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. लाल जी को पांच गोलियां लगी. गम्भीर रूप से घायल लालजी को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.पुलिस मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश कर रही है.
दरअसल, जिले में सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्दीकीपुर स्थित मां दुर्गा विद्यालय के पास सपा नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. सपा नेता मां दुर्गा विद्यालय स्थित एक व्यक्ति से मिलने आए थे, जो उनके साथ गाड़ी में आगे बैठा था. तभी बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ उन पर गोलियां चला दीं, जिससे उनकी मौत हो गई.
जानें क्या है मामला
- ख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्धिपुर स्थित मां दुर्गा मंदिर में जेपी नामक व्यक्ति से सपा नेता लाल जी यादव मिलने आए थे.
- लालजी यादव स्कॉर्पियो से मां दुर्गा विद्यालय पहुंचे तो जेपी उनकी गाड़ी में आगे वाली सीट पर बैठ गया.
- लाल जी ने अपने ड्राइवर से कहा कि गाड़ी लेकर तुम बाहर चले जाओ.
- इसके बाद ड्राइवर पान खाने चला गया.
- वहीं से उसने देखा कि जेपी और लाल जी यादव से बातचीत कर रहे थे, तभी अज्ञात बदमाश वहां बाइक से पहुंचे.
- बीच में बैठे व्यक्ति ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, जिससे लालजी यादव को कई गोलियां लगीं.
- लालजी यादव को हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मां दुर्गा स्थित विद्यालय के पास सपा नेता को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी है. पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है. जल्द हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-संजय राय, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण