इटावा: कोरोना संकट के बीच 21 जून दुनिया के लिए रोमांचित करने वाला रहा. एक तरफ जहां विश्व योग दिवस मनाया जा रहा था. वहीं दूसरी ओर सूर्य ग्रहण का असर भी देखने को मिला. रविवार को सूर्य ग्रहण का प्रभाव इटावा में भी रहा. जिले में अधिकांश प्रमुख चौराहे ग्रहण के दौरान सुनसान दिखे. ग्रहण के लगते ही कम ही लोग घरों से निकले.
इसी के साथ जनपद के सभी मंदिरों के कपाट सुबह 9 बजे पूजा करने के बाद बंद कर दिए गए थे. इटावा जनपद में सूर्य ग्रहण सुबह 10:36 से शुरू हुआ और दोपहर 12:11 बजे तक रहा. हालांकि इटावा में आंशिक रूप से करीब 84 फीसदी सूर्य ग्रहण देखा जा सका.
वहीं विशेषज्ञों ने बताया कि यह कोई आम ग्रहण जैसा नहीं है. आज के बाद यह ग्रहण अगले 11 साल बार फिर पड़ेगा. यानी कि ऐसा सूर्य ग्रहण 2031 में देखने को मिलेगा. ग्रहण के चलते सभी मंदिरों को बंद कर दिया गया था. वहीं दोपहर बाद ग्रहण खत्म होने के बाद शाम 4 बजे सभी पूजा स्थल धोकर आम भक्तों के लिए खोल दिए गए.