झांसीः कोरोना संकट के बीच संक्रमण से बचाने के लिए दो समाजसेवियों ने मंगलवार को जिला अस्पताल के चिकित्सकों को 100 पीपीई किट प्रदान किये. उन्होंने चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ के कार्यों की सराहना की.
जिला अस्पताल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक यशवीर सिंह और सामाजिक कार्यकर्ता संतोष परिहार ने अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. एमसी वर्मा को पीपीई किट सौंपे. इस दौरान अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रमेश चंद्रा, डॉ. राजीव भदौरिया सहित अन्य चिकित्सक, पैरा मेडिकल स्टाफ व अन्य लोग मौजूद रहे.
जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राजीव भदौरिया ने बताया कि संतोष परिहार और यशवीर सिंह जिला अस्पताल के डॉक्टरों और कोरोना वॉरियर्स की सहायता करना चाहते थे. हमसे सलाह करने के बाद इन दोनों लोगों ने जिला अस्पताल को 100 पीपीई किट देने का निर्णय लिया. चिकित्सकों को ड्यूटी के दौरान इन किटों की बेहद जरूरत है.