मुरादाबाद: कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहें है. लेकिन सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी लोग सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहें है. ताजा मामला मुरादाबाद का है, जहां भाजपा नेता और नामित महिला पार्षद शशि किरण ने शपथ लेने के तुरंत बाद कार्यकर्ताओं संग जुलूस निकाला. इस दौरान महिला पार्षद सामाजिक दूरी के नियम की धज्जियां उड़ाती नजर आई. ढोल-नगाड़े के साथ निकले जुलूस में कई लोग बिना मास्क के नजर आए. पार्षद बनने की खुशी में भाजपा की महिला नेता स्थानीय महिलाओं से गले मिलकर अभिवादन स्वीकार करती नजर आईं.
जुलूस में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
सरकार ने लॉकडाउन में कुछ शर्तों के साथ छूट क्या दी, भाजपा नेता ही नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आने लगे. मुरादाबाद नगर निगम में सोमवार को नामित पार्षदों को शपथ दिलाई गई. जिसके बाद सभी नामित पार्षद नगर निगम में शामिल हो गए. शपथ ग्रहण के बाद नवीन नगर क्षेत्र से पार्षद बनाई गई शशि किरण जब वापस लौटी तो उनके साथ कार्यकर्ताओं का हुजूम नजर आया.
इसे भी पढ़ेंं: यूपी में कोरोना के 30 नए मरीज मिले, आंकड़ा पहुंचा 10566
जुलूस में कार्यकर्ताओं ने नहीं पहना मास्क
जुलूस के दौरान पार्षद के समर्थ ढोल-नगाड़ों की थाप पर खुशी मनाते नजर आये. वहीं पार्षद महोदया भी लोगों से मिलकर उनका अभिवादन करती नजर आईं. इस दौरान सामाजिक दूरी के नियम की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. जुलूस की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस ने भी मामले का संज्ञान लिया है.