अमेठी: केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी में 744 नई सड़कों और अमेठी नगर के चारों तरफ रिंग रोड बनाए जाने के लिए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को पत्र लिखा है. स्मृति ईरानी ने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को लिखे पत्र में कहा कि जनहित में सड़कों का निर्माण व अमेठी में रिंग रोड बनाया जाना आवश्यक हो गया है.
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव पर्यटन अवनीश कुमार को लिखे एक अन्य पत्र में स्मृति ईरानी ने भाले सुल्तान स्मारक कादू नाला मुसाफिरखाना, बाबा नंद महर धाम, लोधी बाबा, सगरा तिराहा अमेठी तथा चक्रवर्ती सम्राट माहे पासी का किला रोहनिया ऊंचाहार को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किए जाने की मांग की है.
इससे पूर्व स्मृति ईरानी ने अमेठी की बिजली समस्या को लेकर 12 जून को उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा एवं 25 जून को रेल सुविधाओं के विकास के लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल को भी पत्र लिखा है. सांसद बनने के बाद से स्मृति ईरानी अमेठी के चौमुखी विकास के लिए काफी सक्रिय दिखाई दे रही हैं.