अमेठी: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए नामांकन दाखिले की प्रक्रिया 10 अप्रैल से शुरू हो गई है. केंद्रीय कपड़ा मंत्री और अमेठी भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी गुरुवार को नामंकन दाखिल करेंगी.
स्मृति ईरानी के नामांकन में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ भाजपा के अन्य कैबिनेट मंत्री, विधायक व वरिष्ठ कार्यकर्ता भी शामिल होंगे. वहीं वीवीआईपी लोगों की उपस्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने नामांकन भरने के दौरान कड़ी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है.
स्मृति ईरानी नामांकन के पहले गौरीगंज स्थित बुधन माता के मंदिर पर हवन-पूजन करने के बाद रोड-शो करेंगी. वहीं स्मृति ईरानी के नामांकन और रोड-शो के पहले भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्मृति ईरानी के अमेठी में हुए कार्यों की पर्ची व पुस्तिका बांटी जा रही है.