आजमगढ़ : छठे चरण के अंतर्गत होने वाले मतदान के तहत आजमगढ़ की लालगंज और आजमगढ़ सदर लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है.
कड़ी सुरक्षा के बीच आजमगढ़ में शुरू हुआ छठे चरण का मतदान
- आजमगढ़ जनपद की दोनों लोकसभा क्षेत्रों के 3535517 मतदाता रविवार को आजमगढ़ जनपद के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
- सुरक्षा व्यवस्था की बात की जाए तो जनपद में सकुशल और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए 32 कंपनी सीआरपीएफ, 6 कंपनी पीएसी 20,000 से अधिक अन्य जनपदों से आए पुलिसकर्मियों को लगाया गया है.
- जनपद में 3943 मध्य स्थल और 3205 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
- सखी बूथ वह दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर की भी व्यवस्था की गई है.
- जिला प्रशासन का दावा है कि जनपद के सभी मतदान केंद्रों पर सीआरपीएफ के जवानों को लगाया गया है.
- किसी भी मतदान केंद्र पर स्थानीय पुलिस को नहीं लगाया गया है.
चुनावी जानकारी:-
- आजमगढ़ जनपद की सदन लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी ने भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ को प्रत्याशी बनाया गया हैं.
- समाजवादी पार्टी ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है.
- लालगंज सुरक्षित सीट से भाजपा ने नीलम सोनकर को अपना प्रत्याशी बनाया है.
- गठबंधन ने संगीता आजाद को लालगंज सुरक्षित सीट से चुनावी मैदान में हैं.