मेरठ: थाने का एक दारोगा और पीएसी के तीन जवानों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. शुक्रवार देर रात जारी हेल्थ बुलेटिन में कुल 6 नए मामले सामने आने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी. ब्रहमपुरी थाने के दारोगा के कोरोना पॉजिटिव आने से थाने के स्टॉफ में हड़कंप मचा है. मेरठ में अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले लोगों की संख्या 364 पहुंच गई है. जिले में कोरोना से अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है.
पीएसी के अब तक 18 जवान संक्रमित
छठी वाहिनी पीएसी में कोरोना संक्रमण का शिकार अब तक 18 जवान हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पीएसी के हेड कांस्टेबल में सबसे पहले कोरोना के लक्षण दिखायी दिए. इस कांस्टेबल की डयूटी नवीन सब्जी मंडी में लगी हुई थी. नवीन सब्जी मंडी में फैले संक्रमण से ही वह चपेट में आया. उसके बाद उसके अन्य साथी उसके संपर्क में आने से कोरोना संक्रमण का शिकार हो रहे हैं.
ब्रहमपुरी थाने के पांच अन्य स्टॉफ के भी लिए जाएंगे सैंपल
सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि ब्रहमपुरी थाने में तैनात एक दारोगा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस दारोगा की डयूटी टयूबवैल तिराहे पर लगी थी. माना जा रहा है कि उसे ड्यूटी के दौरान ही संक्रमण हुआ. दारोगा के परिवार के तीन सदस्यों को क्वारंटाइन किया जा रहा है. इसके अलावा ब्रहमपुरी थाने के पांच लोगों का भी सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा. पूरे थाने को आज सैनिटाइज कराया जाएगा. इंस्पेक्टर ब्रह्मपुरी सुभाष अत्री का कहना है कि दारोगा को बुखार आने पर डयूटी हटा दी गई थी.
लक्ष्य नर्सिंग होम में प्रसूता निकली पॉजिटिव
एक प्रसूता महिला की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है. ऊंचा सददीक नगर की रहने वाली इस महिला की 17 मई को कंकरखेड़ा क्षेत्र के प्राइवेट लक्ष्य नर्सिंग होम में डिलीवरी करायी गई थी. डिलीवरी के दौरान उसके सैंपल की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने की बात कही थी और उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया, लेकिन बाद में फोन पर परिजनों को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने की सूचना दी गई.
महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना से परिजनों में भी हड़कंप मचा है. महिला और उसके पति को अब मेडिकल अस्पताल के कोरोना वार्ड में शिफ्ट किया गया है. जिला सर्विलांस अधिकारी का कहना है कि महिला की पहली रिपोर्ट निगेटिव थी, लेकिन रिपीट पॉजिटिव आई है. अब अस्पताल को भी सैनिटाइज कर कुछ समय के लिए बंद किया जा रहा है.
मोदीनगर के मरीज की इलाज के दौरान मौत
शुक्रवार को गाजियाबाद जिले के मोदीनगर के एक मरीज की इलाज के दौरान मेरठ के एक निजी मेडिकल अस्पताल में मौत हो गई. वह पिछले एक सप्ताह से ऑक्सीजन पर था. अचानक उसकी तबीयत और अधिक खराब होने पर उसे वेंटिलेटर पर रखकर इलाज किया गया, लेकिन शुक्रवार की शाम उसकी मौत हो गई.