बुलंदशहर : कोतवाली नगर क्षेत्र के तीन मासूमों की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई की है. एसएसपी ने नगर कोतवाली प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे और मुंशी अशोक कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही जांच एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव को सौंप दी है. एसएसपी एन कोलांची का कहना है कि मामले में तत्काल संज्ञान लिया जाना चाहिए था, जबकि लापरवाही बरती गई है.
शुक्रवार की शाम से लापता थे मासूम
बताया जा रहा है कि तीनों मासूम शुक्रवार की शाम से लापता हो गए थे. तीनों घर के सामने खेल रहे थे. सोने का समय होने पर परिजनों ने उनको ढूढ़ना शुरू किया, लेकिन वह नहीं मिले. इसके बाद परिजन पुलिस के पास पहुंचे.
ट्यूबवैल की टंकी में मिले शव
शनिवार को तीनों मासूमों के शव सलेमपुर थाना क्षेत्र में ट्यूबवेल की टंकी में मिले. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
गोली मारकर की गई हत्या
बुलंदशहर कोतवाली नगर क्षेत्र के फैसलाबाद के निवासी 8 वर्षीय अलीबा, 7 वर्षीय आसमा और 8 वर्षीय अब्दुल की गोली मारकर हत्या की गई है.