लखनऊ: शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने अपना एक बयान वापस ले लिया है, जिसमें उन्होंने खुदकुशी की बात कही थी. रिजवी ने अपने ताजा बयान में पीएम मोदी को जीत की शुभकामनाएं भी दी.
- वसीम रिजवी ने पीएम मोदी की पूर्ण बहुमत की जीत को हिंदुस्तान की जीत बताया.
- उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के आतंकी संगठनों से इम्पोर्ट किया गया नारा चौकीदार चोर है को करारा जवाब देते हुए हिंदुस्तान की बागडोर बड़े ही विश्वास के साथ एक बार फिर हिंदुस्तानियों ने प्रधानमंत्री मोदी के हाथों में दे दी.
- रिजवी ने आगे कहा कि उन्हें विश्वास है कि अयोध्या में राम मंदिर किसी भी संवैधानिक तरीके से जरूर बनेगा.
- राम मंदिर बनना हिंदुस्तान के लिए गौरव का विषय है उसके लिए संघर्ष जारी रहेगा.
- रिजवी का मानना है कि कुछ कट्टरपंथी लोगों को छोड़कर पूरा देश अयोध्या में राम मंदिर बनाये जाने के पक्ष में है.