शाहजहांपुर : जिले में गुरुवार को होने वाली मतगणना को लेकर शाहजहांपुर में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं मतगणना यहां रोजा के सेंट्रल वेयर हाउस के गोदाम में शुरू हो गई है. इसके अलावा आज के लिए रूट का डायवर्जन भी किया गया है. जिसके लिए पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. जहां रोजा मंडी की तरफ से गुजरने वाले पूरे रास्ते को सभी तरह से वाहनों से प्रतिबंधित कर दिया गया है.
मतगणना को लेकर रूट डायवर्जन
- शाहजहांपुर सुरक्षित लोकसभा सीट के लिए गुरुवार को मतगणना होनी है.
- जिला प्रशासन की मानें तो उनकी सभी तैयारियां पूरी हैं.
- रोजा मंडी की तरफ से गुजरने वाले पूरे रास्ते को सभी तरह से वाहनों से प्रतिबंधित कर दिया गया है.
- इसके लिए बाकायदा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.
लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी पुवाया और निगोही होते हुए वाहन बरेली की तरफ जाएंगे. वहीं बरेली की तरफ से आने वाले वाहन थाना राम चंद्र मिशन के हरदोई चौराहे से हरदोई होते हुए आगे के लिए रवाना होंगे. लखनऊ की तरफ से बरेली जाने वाले छोटे वाहन और बसें जमुका तिराहे से अटसलिया फाटक हथोड़ा चौराहे होते हुए बरेली की तरफ जाएंगी. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने अपना पूरा खाका तैयार कर लिया है. मतगणना स्थल पर वाहनों को खड़ा करने के लिए रेलवे मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है
-डॉ एस चिनप्पा, एसपी शाहजहांपुर