लखनऊ: कोरोना काल के बीच चोरी-छिपे सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है. इसकी भनक पुलिस को दूर-दूर तक नहीं है. शुक्रवार दोपहर पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि बीबीडी के पास एक घर में सेक्स रैकेट का कारोबार फल-फूल रहा है. यहां पर अक्सर लोग बाइक से आते-जाते रहते हैं. इस सूचना पर पुलिस ने उस मकान पर छापेमारी कर 5 युवतियों सहित दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने की छापेमारी
चिनहट इलाके के बीबीडी के पास काफी समय से कुछ लोगों द्वारा एक कमरे में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था. जहां पर अक्सर लोगों का आना-जाना लगा रहता था. इस बात की जानकारी आस-पास रहने वाले लोगों को हो गई. इस बात की जानकारी किसी ने पुलिस को नहीं दी थी. गुरुवार रात को एक मुखबिर ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने उस मकान पर छापेमारी कर लोगों को पकड़ लिया.
इंस्पेक्टर ने दी जानकारी
चिनहट इंस्पेक्टर धनंजय पाण्डेय ने बताया कि गुरुवार रात मुखबिर ने एसीपी विभूतिखंड प्रवीण मलिक को मामले की सूचना दी. इसमें उसने एक मकान में बड़े स्तर पर सेक्स रैकेट का कारोबार होने की जानकारी दी थी. इस पर शुक्रवार को एसीपी की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में गोंडा निवासी विवेक सिंह व रायबरेली के रहने वाले आशा मोहम्मद सहित 5 युवतियां गिरफ्तार की गई हैं. इंस्पेक्टर ने कहा कि देह कारोबार करने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़ें: कार पर पुलिस स्टीकर लगाकर फर्राटा भर रहा था बदमाश, गिरफ्तार