ETV Bharat / briefs

हरदोई में अपहरण के बाद 7 साल के बच्चे की हत्या - uttar pradesh crime news

जिले में सात साल के बच्चे की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई. दूसरे दिन बच्चे की लाश दूसरे गांव के नाले में पड़ी मिली. पुलिस ने शव कब्जे में लेने के बाद मामला दर्ज कर लिया है.

अपहरण के बाद 7 साल के बच्चे की हत्या
author img

By

Published : Jun 29, 2019, 3:30 PM IST

हरदोई: जिले के संडीला कोतवाली क्षेत्र के मलहेरा रमलवा गांव में सात वर्षीय बच्चे की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई. शुक्रवार को बच्चे का शव गांव से करीब तीन किमी. दूर शेखवापुर में बेतवापुर नाले से बरामद किया गया. जिसके बाद से ही पूरे गांव में सनसनी है. इस मामले में पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

बच्चे की अपहरण के बाद हत्या

जानें क्या है पूरा मामला-

  • रमलवा निवासी बरातीलाल पाल पुत्र बाबूलाल संडीला में एक दुकान पर मजदूरी और गांव में खेतीबाड़ी करते हैं.
  • उनका सात वर्षीय पुत्र अनूप 2-3 दिनों से गांव में कुछ लोगों के पास मोबाइल देखने के लिए चला जाता था.
  • गुरुवार की शाम को भी अनूप पड़ोस में सुरेश के घर के पास बच्चों के साथ खेल रहा था, वहां पर रामकुमार भी थे.
  • हेलमेट लगाए एक युवक बाइक से आया और अनूप से बात करने लगा और इसके बाद उसे बैठा लिया और फरार हो गया.
  • काफी देर बाद जब अनूप घर नहीं पहुंचा तो परिवारजनों ने पता लगाया.
  • परिवारजनों ने ग्रामीणों के साथ उसकी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला.
  • शुक्रवार को गांव से तीन किमी. दूर शेखवापुर के बेतवा नाले में चरवाहों ने उसका शव देखा.
  • सूचना मिलने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की.


सूचना पर इंस्पेक्टर सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गए.अनूप की हत्या की आशंका जताते हुए मामला दर्ज करा दिया. बरातीलाल की भाभी ने बाइक सवार को रामकुमार के घर में लेटे देखा था. पुलिस मामला दर्जकर जांच में जुटी है और खुलासे के लिए सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है.
-नागेश मिश्रा, सीओ, संडीला

हरदोई: जिले के संडीला कोतवाली क्षेत्र के मलहेरा रमलवा गांव में सात वर्षीय बच्चे की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई. शुक्रवार को बच्चे का शव गांव से करीब तीन किमी. दूर शेखवापुर में बेतवापुर नाले से बरामद किया गया. जिसके बाद से ही पूरे गांव में सनसनी है. इस मामले में पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

बच्चे की अपहरण के बाद हत्या

जानें क्या है पूरा मामला-

  • रमलवा निवासी बरातीलाल पाल पुत्र बाबूलाल संडीला में एक दुकान पर मजदूरी और गांव में खेतीबाड़ी करते हैं.
  • उनका सात वर्षीय पुत्र अनूप 2-3 दिनों से गांव में कुछ लोगों के पास मोबाइल देखने के लिए चला जाता था.
  • गुरुवार की शाम को भी अनूप पड़ोस में सुरेश के घर के पास बच्चों के साथ खेल रहा था, वहां पर रामकुमार भी थे.
  • हेलमेट लगाए एक युवक बाइक से आया और अनूप से बात करने लगा और इसके बाद उसे बैठा लिया और फरार हो गया.
  • काफी देर बाद जब अनूप घर नहीं पहुंचा तो परिवारजनों ने पता लगाया.
  • परिवारजनों ने ग्रामीणों के साथ उसकी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला.
  • शुक्रवार को गांव से तीन किमी. दूर शेखवापुर के बेतवा नाले में चरवाहों ने उसका शव देखा.
  • सूचना मिलने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की.


सूचना पर इंस्पेक्टर सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गए.अनूप की हत्या की आशंका जताते हुए मामला दर्ज करा दिया. बरातीलाल की भाभी ने बाइक सवार को रामकुमार के घर में लेटे देखा था. पुलिस मामला दर्जकर जांच में जुटी है और खुलासे के लिए सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है.
-नागेश मिश्रा, सीओ, संडीला

Intro:एंकर--यूपी के हरदोई ज़िले में एक 7 वर्षीय बच्चे की अपहरण के बाद हत्त्या कर दी गयी। उसका शव दूसरे गांव के नाले में बरामद हुआ है। पुलिस शव कब्जे में लेने के बाद एक नामजद और एक अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।Body:
Vo-घर के बाहर खेल रहे 7 वर्षीय बच्चे के अपहरण से सनसनी फैल गयी। एक बाइक सवार युवक बच्चे को लेकर फरार हो गया। मामला सण्डीला कोतवाली इलाके के मलेहरा का है। रमलवा गांव निवासी बरातीलाल का कहना है कि उसका 7 वर्षीय पुत्र अनूप पाल घर के बाहर खेल रहा था तभी वहां पर काले रंग की बाइक से एक युवक आया और वहां मौजूद रामकुमार के सामने ही 7 वर्षीय अनूप को लेकर फरार हो गया। बाइक सवार युवक के पास एक बैग भी था। अपहरण की सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। परिजनों ने ग्रामीणों के बाइक सवार की तलाश की मगर कोई पता नहीं चला। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस ने मामला दर्जकर बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिये टीमें लगा दीं हैं।

बाइट-- नागेश मिश्रा सीओ संडीलाConclusion:Voc--सनसनीखेज वारदात के सण्डीला कोतवाली इलाके की है। जहां मलेहरा के रमलवा गांव में घर के बाहर खेल रहे बरातीलाल के 7 वर्षीय पुत्र अनूप पाल को गुरुवार शाम गांव के रामकुमार के सामने एक कालेरंग की बाइक सवार युवक उठा ले गया। काफी तलाश के बाद परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्जकर तलाश शुरू की। पुलिस अभी तलाश कर ही रही थी कि ढाई किलोमीटर दूर दूसरे गांव शेखवापुर के नाले में अनूप का शव बरामद हुआ। सूचना पर सीओ और इंस्पेक्टर सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। बरातीलाल ने गांव के रामकुमार पर बाइक सवार से मिलकर अनूप की हत्त्या की आशंका जताते हुए मामला दर्ज करा दिया। बरातीलाल की भाभी ने बाइक सवार को रामकुमार के घर मे लेटे देखा था। बताया जा रहा है कि बाइक सवार किसी रामकुमार की तलाश में था। पुलिस मामला दर्जकर जांच में जुटी है। खुलासे के लिए सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.