लखनऊ : केबल ऑपरेटरों की मनमानी के चलते टीवी चैनलों के बंद होने के बाद चैनलों ने अपने धारावाहिक से जुड़े अभिनेता और अभिनेत्री से ही लोगों के बीच जाकर केबल ऑपरेटरों से चैनलों की मांग कर रहे हैं. इसी सिलसिले में सास बिना ससुराल और जमाई राजा जैसे धारावाहिकों में अपने अभिनय की छाप छोड़ चुके अभिनेता रवि दुबे रविवार को लखनऊ पहुंचे.
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान अभिनेता रवि दुबे ने बच्चों के हुनर के बारे में तो बताया ही साथ ही खुद भी गाने का रैप करके दिखलाया.
अभिनेता रवि दुबे ने कहा कि
- आजकल बच्चों के अंदर प्रतिभाओं का भंडार है.
- ऐसे में रियलिटी शो उनकी प्रतिभा को निखारकर सामने लाते हैं.
- केबल ऑपरेटरों की मनमानी के चलते लोग अपने पसंदीदा चैनल को नहीं देख पाते हैं.
- अपने पसंदीदा चैनल को देखने के लिए लोगों को खुद आवाज उठानी पड़ेगी.
- तभी लोग अपने पसंदीदा धारावाहिकों को देख सकेंगे.
- जब लोग धारावाहिक देख पाएंगे तो हमसे भी जुड़े रहेंगे.
अभिनेता रवि दुबे ने कहा कि वह लखनऊ में एक लाइव परफॉर्मेंस करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि इसमें लखनऊ से जुड़े कुछ कलाकारों को भी शामिल किया गया है. इसमें बच्चे से लेकर बड़े तक शामिल हैं और इसमें यह बताया जाएगा कि दर्शकों के लिए मनोरंजन कितना इंपॉर्टेंट है.