बरेली : चुनाव आयोग के निर्देश अनुसार रविवार की शाम 5 बजे तीसरे चरण का चुनाव प्रचार थम जाएगा. इसको देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी ताकत झोंकने में लगी हैं. इसी क्रम में रविवार को केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने जनसंपर्क किया और पार्टी के समर्थन में वोट देने की अपील की.
संतोष गंगवार ने शहर के प्रमुख चौराहों और बाजार से होते हुए जनता से संवाद किया. इस दौरान भारी संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे. इस दौरान संतोष गंगवार लोगों से मिले और उनसे अपने और पार्टी के लिए वोट मांगा.
वहीं रोड शो के बाद केंद्रीय मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने अपनी उपलब्धियों को बताया. साथ ही आगे उनके क्या प्लान है, उसके बारे में उन्होंने बताया. उन्होंने कहा कि हमारी टक्कर में कोई नहीं है, जीत केवल बीजेपी की होगी. जनता का रुख बीजेपी की तरफ है और कमल ही खिलेगा.