वाराणसी : पूरे विश्व में एक अलग पहचान बना चुकी धर्म नगरी काशी में होने वाले संकट मोचन संगीत समारोह का आयोजन किया जाएगा. यह सामारोह इस बार 23 अप्रैल से शुरू होकर 28 अप्रैल तक चलेगा. संकट मोचन दरबार जहां देश-विदेश के 140 कलाकार बाबा दरबार में हाजिरी लगाएंगे.
- हर बार की तरह इस बार भी संगीत समारोह में एक प्रदर्शनी लगाई जा रही है.
- इस बार की प्रदर्शनी देश के तमाम महान संगीतकार शिरकत करेंगे.
- इस प्रदर्शनी में 20 फीट लंबा और 4 फीट चौड़ा कैनवास भक्तों के लिए रखा गया है.
- कैनवास के पास रंग और ब्रश होगा, जिससे आम कला प्रेमी भी कैनवास पर अपनी भावना अभिव्यक्ति कर सकते हैं.
- इस बार का प्रदर्शनी देश में जवानों को समर्पित होगा.
इन कलाकारों में पंडित हरिप्रसाद चौरसिया, उस्ताद राशिद खा, संकलन बनर्जी, उस्ताद मोइनुद्दीन खा, शिवमणि, अनूप जलोटा और पंडित राजन साजन मिश्र प्रमुख कलाकार होंगे. इसके साथ ही पंडित बिरजू महाराज का प्रतिनिधित्व करने उनके भाई पंडित कृष्ण मोहन और पंडित राम मोहन महाराज भी मौजूद रहेंगे.
संकट मोचन मंदिर के महंत प्रोफेसर विशंभर नाथ मिश्र ने बताया कि ये अनुष्ठान प्रत्येकवर्ष हनुमान जयंती के अवसर पर मनाया जाता है. इस बार 19 अप्रैल को शुरू होगा. इसमें देश-विदेश के विभिन्न कलाकार बाबा दरबार में आएंगे और आशीर्वाद प्राप्त करेंगे.