अयोध्या: जिले में 22 मई को एनएच-28 पर हुए हादसे में बस के दो क्लीनरों समेत 4 लोगों की मौत हो गई थी जिसके बाद उनके परिवारों को आर्थिक मदद के लिए समाजवादी पार्टी सामने आई है. बता दें कि सपा की ओर से शवों को उनके पैतृक गांव पश्चिम बंगाल पहुंचाया जाएगा.
बीती 22 मई को एनएच-28 के सत्तीचौरा क्षेत्र के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. बता दें कि हरियाणा के गुरुग्राम से पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन जा रही कामगारों से भरी बस को पीछे से आ रही एक लग्जरी बस ने टक्कर मार दी. साथ ही इस हादसे में बस के दो क्लीनर समेत चार लोगों की मौत हो गई थी. वहीं मृतकों में दो पश्चिम बंगाल के, एक बिहार का और एक दिल्ली का निवासी है. साथ ही हादसे में 3 लोग घायल हुए थे.
हादसे में मृतकों के परिवारों को समाजवादी पार्टी की ओर से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की घोषणा की गई है. शव का पोस्टमार्टम होने के बाद सपा की ओर से अपने खर्चे पर क्लीनरों के शव को उनके पैतृक गांव पहुंचाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: यूपी में 11 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, 5746 पहुंचा आंकड़ा
सपा मृतकों के परिजनों को देगी एक-एक लाख की मदद
पूर्व की सपा सरकार में वन राज्य मंत्री रहे तेज नारायण पांडेय ने कहा है कि पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा अपने खर्चे पर मृतकों के शव उनके पैतृक गांव भेज रही है. इसके साथ ही मृतकों के परिवारों को एक-एक लाख रुपए की आर्थिक मदद पार्टी की ओर से की जाएगी.