ETV Bharat / briefs

सुलतानपुर: सपा जिलाध्यक्ष बोले, कानपुर के बदमाशों पर 60 मुकदमे फिर भी नहीं हुई थी गिरफ्तारी

यूपी के सुल्तानपुर में सपा कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार पर आरोप लगाया है कि कानपुर के एनकाउंटर में शामिल बदमाशों के ऊपर 60 मुकदमे दर्ज थे फिर भी उनकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई.

योगी सरकार के खिलाफ सपा का प्रदर्शन
योगी सरकार के खिलाफ सपा का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 7:15 PM IST

सुलतानपुर: कानपुर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को मुद्दा बनाते हुए समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, सपा पदाधिकारी और नेताओं ने कलेक्ट्रेट में उग्र प्रदर्शन किया. योगी सरकार के खिलाफ सड़क पर बैठकर कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की. इस दौरान जिलाध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव बोले पुलिसकर्मियों को मारने वाले बदमाशों पर 60 मुकदमे हैं, फिर भी योगी सरकार का उन्हें संरक्षण प्राप्त है. प्रदर्शन के दौरान सपाइयों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

बैनर पोस्टर लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अनूप संडा, अरुण वर्मा, अबरार अहमद और पूर्व सांसद मोहम्मद ताहिर खान, जिला अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव समेत बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. डाकघर चौराहे से होते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने से कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां पर सड़क पर बैठकर कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इस दौरान पुलिस से नोकझोंक भी हुई. पुलिसकर्मी के दबाव पर एमएलसी रहे शैलेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को समझाया और शांत कराया. जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कानपुर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के पीड़ित परिवार को एक करोड़ मुआवजा और परिवार के सदस्य को नौकरी दिए जाने की मांग की गई.

सपा के जिलाध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव ने कहा कि मृतक पुलिसकर्मी के परिजनों को एक करोड़ रुपये की सहायता धनराशि दी जाए. परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए. साथ ही जो बदमाश इस घटना में शामिल रहे हैं, उनकी गिरफ्तारी कर सख्त से सख्त सजा दी जाए.

सुलतानपुर: कानपुर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों को मुद्दा बनाते हुए समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, सपा पदाधिकारी और नेताओं ने कलेक्ट्रेट में उग्र प्रदर्शन किया. योगी सरकार के खिलाफ सड़क पर बैठकर कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की. इस दौरान जिलाध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव बोले पुलिसकर्मियों को मारने वाले बदमाशों पर 60 मुकदमे हैं, फिर भी योगी सरकार का उन्हें संरक्षण प्राप्त है. प्रदर्शन के दौरान सपाइयों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

बैनर पोस्टर लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अनूप संडा, अरुण वर्मा, अबरार अहमद और पूर्व सांसद मोहम्मद ताहिर खान, जिला अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव समेत बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. डाकघर चौराहे से होते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने से कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां पर सड़क पर बैठकर कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इस दौरान पुलिस से नोकझोंक भी हुई. पुलिसकर्मी के दबाव पर एमएलसी रहे शैलेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को समझाया और शांत कराया. जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कानपुर में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के पीड़ित परिवार को एक करोड़ मुआवजा और परिवार के सदस्य को नौकरी दिए जाने की मांग की गई.

सपा के जिलाध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव ने कहा कि मृतक पुलिसकर्मी के परिजनों को एक करोड़ रुपये की सहायता धनराशि दी जाए. परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए. साथ ही जो बदमाश इस घटना में शामिल रहे हैं, उनकी गिरफ्तारी कर सख्त से सख्त सजा दी जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.