सहारनपुरः जिले के देवबन्द नगर पालिका परिषद द्वारा नगर में 11 जून से पॉलिथीन व डिस्पोजल चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान सप्ताह में तीन दिन चलाया जाएगा.
क्या है पूरा मामला
- नगर पालिका परिषद द्वारा नगर में पॉलिथीन व डिस्पोजल चेकिंग अभियान चलाया गया.
- बाजार में दुकानों से काफी मात्रा में पॉलीथिन,डिस्पोजल व प्लास्टिक कैरी बैग मिले हैं.
- जिन भी दुकानदारों के पास से पॉलिथीन व डिस्पोजल ग्लास बरामद किया गया है उनसे जुर्माना वसूल के साथ चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.
- नगर पालिका परिषद द्वारा चलाये गये इस अभियान से नगर में दिनभर हड़कंप मचा रहा.
- चेकिंग की सूचना मिलते ही कुछ पॉलिथीन विक्रेता अपनी-अपनी दुकानें बंद करके गायब हो गए.
चेकिग के दौरान दुकानों से भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलिथीन व डिस्पोजल ग्लास बरामद किए गए है. जिन दुकानों से यह सामान मिला है उनसे जुर्माना वसूलने के साथ चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है.
-विनोद कुमार, अधिशासी अधिकारी