ETV Bharat / briefs

सहारनपुर: स्मार्ट सिटी में चला अभियान, 200 दुकानों से हटाया गया अतिक्रमण - सहारनपुर नगर निगम

यूपी के सहारनपुर जिले के प्रसिद्ध रायवाला मार्केट में नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस अभियान में निगम ने 200 से ज्यादा दुकानों से अतिक्रमण हटाया है.

saharanpur news
सहारनपुर नगर निगम ने दुकानों से हटवाया अतिक्रमण
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 4:50 AM IST

सहारनपुर: स्मार्ट सिटी सहारनपुर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान छिड़ गया है. नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने गुरुवार को उत्तर भारत की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट रायवाला की 200 से ज्यादा दुकानों से अतिक्रमण हटाया है. नगर निगम की इस कार्रवाई से व्यापारियों और दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है. इस दौरान कुछ जागरूक लोगों ने अतिक्रमण हटाने में सहयोग दिया. वहीं कुछ कब्जाधारियों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान का भी विरोध किया.

निगम की कार्रवाई से मच गया हड़कंप
निगम का अतिक्रमण हटाओ दस्ता अतिक्रमण प्रभारी दानिश नकवी के नेतृत्व में प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी. एस. नेगी और संपत्तिकर अधिकारी विनय शर्मा के साथ रायवाला चौक पहुंचा. यह देखकर अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया.

विरोध में भी उतरे कुछ लोग
अतिक्रमण प्रभारी दानिश नकवी ने बताया कि जब हम अतिक्रमण हटाने बाजार पहुंचे तो कुछ लोगों ने इस काम में हमारा सहयोग किया. वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जो इस कार्रवाई का विरोध कर रहे थे. इसके साथ ही उन्होंने कुछ दिनों का समय भी मांगा.

बिना नोटिस दिए हटाया जा सकता है अतिक्रमण
नकवी ने बताया कि यदि निगम की नाली-नाले या सड़क पर कोई व्यक्ति दुकान लगाकर सामान बेच रहा है या अतिक्रमण किए बैठा है. ऐसे में निगम की धारा 292 व 298 में निगम को अधिकार है कि निगम बिना नोटिस दिए उस व्यक्ति का अतिक्रमण हटवा सकता है.

सहारनपुर: स्मार्ट सिटी सहारनपुर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान छिड़ गया है. नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने गुरुवार को उत्तर भारत की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट रायवाला की 200 से ज्यादा दुकानों से अतिक्रमण हटाया है. नगर निगम की इस कार्रवाई से व्यापारियों और दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है. इस दौरान कुछ जागरूक लोगों ने अतिक्रमण हटाने में सहयोग दिया. वहीं कुछ कब्जाधारियों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान का भी विरोध किया.

निगम की कार्रवाई से मच गया हड़कंप
निगम का अतिक्रमण हटाओ दस्ता अतिक्रमण प्रभारी दानिश नकवी के नेतृत्व में प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी. एस. नेगी और संपत्तिकर अधिकारी विनय शर्मा के साथ रायवाला चौक पहुंचा. यह देखकर अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया.

विरोध में भी उतरे कुछ लोग
अतिक्रमण प्रभारी दानिश नकवी ने बताया कि जब हम अतिक्रमण हटाने बाजार पहुंचे तो कुछ लोगों ने इस काम में हमारा सहयोग किया. वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जो इस कार्रवाई का विरोध कर रहे थे. इसके साथ ही उन्होंने कुछ दिनों का समय भी मांगा.

बिना नोटिस दिए हटाया जा सकता है अतिक्रमण
नकवी ने बताया कि यदि निगम की नाली-नाले या सड़क पर कोई व्यक्ति दुकान लगाकर सामान बेच रहा है या अतिक्रमण किए बैठा है. ऐसे में निगम की धारा 292 व 298 में निगम को अधिकार है कि निगम बिना नोटिस दिए उस व्यक्ति का अतिक्रमण हटवा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.