ETV Bharat / briefs

मथुरा: साध्वी ऋतंभरा ने राम मंदिर के लिए बनी रजत शिला का किया पूजन

मथुरा में वृंदावन के वात्सल्य ग्राम पहुंची साध्वी ऋतंभरा ने अयोध्या में राम मंदिर के लिए तैयार की गई रजत शिला का विधि विधान के साथ पूजन किया. इस दौरान आचार्य बद्रीश, महंत मोहिनी शरण महाराज मौजूद रहे.

sadhvi ritambhara worshipped silver rock
रजत शिला का पूजन करतीं साध्वी ऋतंभरा
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 8:13 PM IST

मथुरा: वृदांवन के वात्सल्य ग्राम पहुंची साध्वी ऋतंभरा ने अयोध्या में राम मंदिर के लिए तैयार की गई रजत शिला का पूजन किया. इस रजत शिला की ईंट के अंदर ब्रज के सभी तीर्थ स्थलों की मिट्टी को भरा गया है, जिसका पूजन धर्म रक्षा संघ की ओर से वात्सल्य ग्राम वृंदावन में कराया गया.

साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि ब्रज की रज से निर्मित रजत शिला में ब्रज के सभी लोगों की भावना और आस्था जुड़ी हुई है. यह रजत शिला ब्रज और अयोध्या के बीच में भावनाओं के सेतु का निर्माण करेगी. आज वह शुभ दिन आ चुका है कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के जन्म स्थान पर भव्य मंदिर का निर्माण होने जा रहा है.

रजत शिला के अंदर मंदिर, देवालय, कुंड, सरोवर, भगवान की सभी क्रीड़ा भूमि में जाकर वहां से जो रज एकत्रित की गई है. वह पवित्र रज रजत शिला के अंदर विराजमान होकर राम मंदिर की नींव में प्रथम शिला के रूप में स्थापित होगी.

मथुरा: वृदांवन के वात्सल्य ग्राम पहुंची साध्वी ऋतंभरा ने अयोध्या में राम मंदिर के लिए तैयार की गई रजत शिला का पूजन किया. इस रजत शिला की ईंट के अंदर ब्रज के सभी तीर्थ स्थलों की मिट्टी को भरा गया है, जिसका पूजन धर्म रक्षा संघ की ओर से वात्सल्य ग्राम वृंदावन में कराया गया.

साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि ब्रज की रज से निर्मित रजत शिला में ब्रज के सभी लोगों की भावना और आस्था जुड़ी हुई है. यह रजत शिला ब्रज और अयोध्या के बीच में भावनाओं के सेतु का निर्माण करेगी. आज वह शुभ दिन आ चुका है कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के जन्म स्थान पर भव्य मंदिर का निर्माण होने जा रहा है.

रजत शिला के अंदर मंदिर, देवालय, कुंड, सरोवर, भगवान की सभी क्रीड़ा भूमि में जाकर वहां से जो रज एकत्रित की गई है. वह पवित्र रज रजत शिला के अंदर विराजमान होकर राम मंदिर की नींव में प्रथम शिला के रूप में स्थापित होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.