कन्नौज: भाजपा सरकार बनने के बाद जिले में पहली बार पहुंची साध्वी निरंजन ज्योति का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि गठबंधन नेताओं ने किया था, न कि जनता ने. 2014 के बाद जनता मोदी से गठबंधन कर चुकी थी. जब स्वार्थ के लिए गठबंधन किया जाएगा तो उसका अंत तलाक से होता है और गठबंधन में तलाक की स्थिति आ गई है.
साध्वी निरंजन ज्योति ने कही ये बातें-
- साध्वी ने कहा, मैं कन्नौज की जनता को धन्यवाद देने आई हूं. जनता ने संघर्षशील कार्यकर्ता सुब्रत पाठक को सांसद बनाकर भेजा है.
- वैसे तो मैं पूरे देश की जनता का धन्यवाद करती हूं क्योंकि इस बार जनता खुद चुनाव लड़ रही थी.
- हमारी सरकार ने 2014 से 2019 तक विकास कर जनता का विश्वास जीता है.
- स्वार्थ के किये गए गठबंधन का अंत हमेशा से तलाक ही होता है.
- मुजफ्फरनगर का जो वीभत्स कांड हुआ था, वह सपा सरकार में हुआ था.
- 2014 से 2019 के बीच देश में कहीं भी दंगा नहीं हुआ और किसी को कोई परेशानी नहीं हुई. हां वे नेता जरूर परेशान हैं जिनका राजनीतिक अस्तित्व खतरे में पड़ गया है.
- बुंदेलखंड में केन और बेतवा नदी को जोड़ने का प्रोजेक्ट लगभग अंतिम कगार पर है. दोनों नदियों के जुड़ने के बाद पानी की समस्या का निदान हो जाएगा.
- बरसात के सीजन में दोनों नदियों में पानी होगा और तालाब भी बनाए जाएंगे.
- पानी की समस्या के पीछे बरसात कम होना बिरहा जल स्तर बहुत नीचे है, उसको ऊपर लाने के लिए तालाबों में पानी का संरक्षण किया जा रहा है.
- जल्दी बुंदेलखंड में पानी की समस्या से लोगों को छुटकारा मिलेगा.
- संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा दिए गए बयान का समर्थन करते हुए कहा, कश्मीर में धारा 370 हटनी चाहिए.
- यह हमारे घोषणा पत्र में भी था और पार्टी के उच्च नेता इसको लेकर विचार-विमर्श कर रहे हैं.
- अभी हमारी सरकार बनी है, आगे-आगे देखिए बहुत कुछ होगा.