ETV Bharat / briefs

मरीजों को अब ऑक्सीजन की कमी से नहीं जूझना पड़ेगा: साध्वी निरंजन ज्योति - फतेहपुर ऑक्सीजन प्लांट

फतेहपुर में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की गई है. केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने इस ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया. ऑक्सीजन प्लांट के लग जाने से जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को अब ऑक्सीजन की कमी से नहीं जूझना पड़ेगा.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 5:22 PM IST

फतेहपुर: जिले में अस्पताल में भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन की कमी से न जूझना पड़े इसके लिए जिले में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की गई है. जिला अस्पताल में प्रधानमंत्री केयर फंड से स्थापित किए गए 200 एलपीएम ऑक्सीजन जनरेट करने की क्षमता वाले इस ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचीं केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का कहना था कि इस ऑक्सीजन प्लांट के लग जाने से जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को अब ऑक्सीजन की कमी से नहीं जूझना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: आर्थिक तंगी से परेशान किसान ने बिजली के खंभे पर चढ़कर दी जान

जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना करने के लिए फरवरी 2020 में प्रधानमंत्री केयर फंड से धनराशि स्वीकृत की गई थी. उसके बाद भी अभी तक इस ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण पूरा नहीं हो पाया था, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी के चलते जिस तरीके से लोगों को जूझना पड़ा. उसके बाद इसे बनाने के काम में तेजी आई. अब यह बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुका है. इस ऑक्सीजन प्लांट में 200 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन प्रति मिनट होगा, जिससे जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी.

नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचीं स्थानीय सांसद और केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए पिछले साल फरवरी में धनराशि निर्गत हुई थी, लेकिन पाइपलाइन बिछाए जाने के अलावा काम अधूरा पड़ा हुआ था, जिसकी जानकारी होने के बाद उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के अलावा अन्य लोगों से वार्ता करके बन्द पड़े इस ऑक्सीजन प्लांट के काम को पूरा कराया गया.

उनका कहना था कि फतेहपुर जनपद ऑक्सीजन को लेकर पहले से आत्मनिर्भर था और अब इस ऑक्सीजन प्लांट के चालू हो जाने से जिला अस्पताल में भर्ती होने वाले 50 मरीजों को 24 घंटे ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा सकती है. उन्होंने विरोधी दलों के नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो लोग प्रधानमंत्री केयर फंड में जमा होने वाले पैसों के इस्तेमाल पर सवाल उठाते हैं, उन्हें देखना चाहिए कि प्रधानमंत्री केयर फंड का पैसों का इस्तेमाल कहां हो रहा है. उन्होंने कहा कि जो धनराशि सांसद और विधायक निधि से प्रधानमंत्री केयर फंड में भेजी गई थी, वह लौटकर जिलों में ही खर्च की जा रही है.

फतेहपुर: जिले में अस्पताल में भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन की कमी से न जूझना पड़े इसके लिए जिले में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की गई है. जिला अस्पताल में प्रधानमंत्री केयर फंड से स्थापित किए गए 200 एलपीएम ऑक्सीजन जनरेट करने की क्षमता वाले इस ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचीं केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का कहना था कि इस ऑक्सीजन प्लांट के लग जाने से जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को अब ऑक्सीजन की कमी से नहीं जूझना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: आर्थिक तंगी से परेशान किसान ने बिजली के खंभे पर चढ़कर दी जान

जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना करने के लिए फरवरी 2020 में प्रधानमंत्री केयर फंड से धनराशि स्वीकृत की गई थी. उसके बाद भी अभी तक इस ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण पूरा नहीं हो पाया था, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी के चलते जिस तरीके से लोगों को जूझना पड़ा. उसके बाद इसे बनाने के काम में तेजी आई. अब यह बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुका है. इस ऑक्सीजन प्लांट में 200 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन प्रति मिनट होगा, जिससे जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी.

नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचीं स्थानीय सांसद और केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए पिछले साल फरवरी में धनराशि निर्गत हुई थी, लेकिन पाइपलाइन बिछाए जाने के अलावा काम अधूरा पड़ा हुआ था, जिसकी जानकारी होने के बाद उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के अलावा अन्य लोगों से वार्ता करके बन्द पड़े इस ऑक्सीजन प्लांट के काम को पूरा कराया गया.

उनका कहना था कि फतेहपुर जनपद ऑक्सीजन को लेकर पहले से आत्मनिर्भर था और अब इस ऑक्सीजन प्लांट के चालू हो जाने से जिला अस्पताल में भर्ती होने वाले 50 मरीजों को 24 घंटे ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा सकती है. उन्होंने विरोधी दलों के नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो लोग प्रधानमंत्री केयर फंड में जमा होने वाले पैसों के इस्तेमाल पर सवाल उठाते हैं, उन्हें देखना चाहिए कि प्रधानमंत्री केयर फंड का पैसों का इस्तेमाल कहां हो रहा है. उन्होंने कहा कि जो धनराशि सांसद और विधायक निधि से प्रधानमंत्री केयर फंड में भेजी गई थी, वह लौटकर जिलों में ही खर्च की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.