ETV Bharat / briefs

पक्षी विहार महोत्सव को डीएम ने दी नई सौगात, 70 हजार मेहमान पक्षियों का किया स्वागत

हरदोई के डीएम पुलकित खरे ने इस बार दूसरे पक्षी विहार महोत्सव की शुरुआत की. दो दिनों के इस महोत्सव से लोगों को इस पक्षी विहार के महत्व को जानने का और तरह-तरह के पक्षियों को देखने का मौका मिला.

author img

By

Published : Feb 9, 2019, 10:19 AM IST

हरदोई : शहर के सांडी इलाके की दहर झील में करीब दो सैकड़ा प्रजातियों के करीब 70 हजार पक्षी ठंड में देश-विदेश से मेहमान बन कर आते हैं. दो वर्ष पहले यहां के महत्व से लोग वाकिफ नहीं थे, लेकिन हरदोई डीएम पुलकित खरे ने इस बार दूसरे पक्षी विहार महोत्सव की शुरुआत कर यहां के महत्व को बरकार रखने का काम किया है.

डीएम पुलकित खरे ने किया पक्षी विहार का उद्घाटन.
undefined

इस दौरान इस महोत्सव में तमाम रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी शिक्षा विभाग हरदोई के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों द्वारा की गई. इस महोत्सव के माध्यम से लोगों को पक्षी विहार के महत्व को जानने का और तरह-तरह के पक्षियों को देखने का मौका मिला. इसी के साथ अब हरदोई के इस पक्षी विहार को विकास की एक नई सौगात भी डीएम ने दी है.


हरदोई के सांडी इलाके में मौजूद सांडी पक्षी विहार में इस बार होने वाले दूसरे महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को डीएम पुलकित खरे ने डीप प्रज्वल्लित कर और शंति के दूत कबूतर व गुब्बारे छोड़कर किया. इस दौरान उन्होंने जनपद की धरोहरों को याद रखने व उनके विकास में योगदान देने की सलाह दी.


उन्होंने कहा कि पशु-पक्षी और पेड़-पौधे प्रकृति की देन है. पर्यावरण को बेहतर करने में इनका अहम योगदान रहता है. इसी लिए इनका संरक्षण करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. इस आयोजन में जिले के परिषदीय विद्यालय के बच्चों की अहम भूमिका रही. इनके द्वारा यहां तमाम तरह के रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ ही प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ.

undefined


डीएम ने जानकारी दी कि यहां 70 हजार से अधिक देश-विदेश से पक्षी आये हैं, जिनके बारे में जानकर हम पर्यावरण के प्रति अपनी संवेदना को बढ़ा सकते हैं. उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को भी यहां लाएं और प्रकृति को जाने व महोत्सव का लुफ्त उठाएं.

हरदोई : शहर के सांडी इलाके की दहर झील में करीब दो सैकड़ा प्रजातियों के करीब 70 हजार पक्षी ठंड में देश-विदेश से मेहमान बन कर आते हैं. दो वर्ष पहले यहां के महत्व से लोग वाकिफ नहीं थे, लेकिन हरदोई डीएम पुलकित खरे ने इस बार दूसरे पक्षी विहार महोत्सव की शुरुआत कर यहां के महत्व को बरकार रखने का काम किया है.

डीएम पुलकित खरे ने किया पक्षी विहार का उद्घाटन.
undefined

इस दौरान इस महोत्सव में तमाम रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी शिक्षा विभाग हरदोई के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों द्वारा की गई. इस महोत्सव के माध्यम से लोगों को पक्षी विहार के महत्व को जानने का और तरह-तरह के पक्षियों को देखने का मौका मिला. इसी के साथ अब हरदोई के इस पक्षी विहार को विकास की एक नई सौगात भी डीएम ने दी है.


हरदोई के सांडी इलाके में मौजूद सांडी पक्षी विहार में इस बार होने वाले दूसरे महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को डीएम पुलकित खरे ने डीप प्रज्वल्लित कर और शंति के दूत कबूतर व गुब्बारे छोड़कर किया. इस दौरान उन्होंने जनपद की धरोहरों को याद रखने व उनके विकास में योगदान देने की सलाह दी.


उन्होंने कहा कि पशु-पक्षी और पेड़-पौधे प्रकृति की देन है. पर्यावरण को बेहतर करने में इनका अहम योगदान रहता है. इसी लिए इनका संरक्षण करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. इस आयोजन में जिले के परिषदीय विद्यालय के बच्चों की अहम भूमिका रही. इनके द्वारा यहां तमाम तरह के रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ ही प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ.

undefined


डीएम ने जानकारी दी कि यहां 70 हजार से अधिक देश-विदेश से पक्षी आये हैं, जिनके बारे में जानकर हम पर्यावरण के प्रति अपनी संवेदना को बढ़ा सकते हैं. उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को भी यहां लाएं और प्रकृति को जाने व महोत्सव का लुफ्त उठाएं.

Intro:आकाश शुक्ला हरदोई। 9919941250

एंकर---- हरदोई के सांडी इलाके की दहर झील में करीब दो सैकड़ा प्रजातियों के करीब 70 हज़ार पक्षी ठंड में देश विदेश से मेहमान बन कर आते हैं। दो वर्ष पूर्व यहां के महत्व से लोग वाकिफ नहीं थे, लेकिन जिलाधिकारी पुलकित खरे ने इस बार दूसरे पक्षी विहार महोत्सव की शुरुआत कर यहां के महत्व को बरकार रखने का काम किया है।इतना ही नहीं इस महोत्सव में तमाम रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी शिक्षा विभाग हरदोई के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों द्वारा की जा रही है।वहीं आगामी दो दिनों तक इस महोत्सव के माध्यम से लोगों को इस पक्षी विहार के महत्व को जानने का मौका मिलने के साथ ही, तरह तरह के पक्षियों को देखने का मौका भी मिलेगा।इसी के साथ अब हरदोई के इस पक्षी विहार को विकास की एक नई सौगात भी जिलाधिकारी ने दी है।


Body:वीओ--1--हरदोई जिले के सांडी इलाके में मौजूद सांडी पक्षी विहार में इस बार होने वाले दूसरे महोत्सव का शुभारंभ आज जिला अधिकारी पुलकित खरे ने डीप प्रज्वल्लित कर और शनयी क दूत कबूतर व गुब्बारे छोड़ कर किया।इस दौरान उन्होंने जनपद की धरोहरों को याद रखने व उनके विकास में योगदान देने की सलाह दी।कहा कि पशु-पक्षी व पेड़-पौधे प्रकृति की देन है और पर्यावरण को बेहतर करने में इनका अहम योगदान रहता है, इसी लिए इनका संरक्षण करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।आज से शुरू हुए इस आयोजन में जिले के परिषदीय विद्यालय के बच्चों की अहम भूमिका रही।इनके द्वारा यहां तमाम तरह के रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ ही प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।वहीं जिले के पुलिस अधीक्षक के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारीयों ने व भाजपा नेताओं ने यहां भारी संख्या में अपनी उपस्थिति बनाये रखी और पक्षी विहार का भ्रमण भी किया।साथ ही विदेशी पक्षी मेहमानों को देख उनके बारे में जाना और आनंद का अनुभव किया।

वीओ--2--जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि यहां 70 हज़ार से अधिक देश विदेश से पक्षी आये हैं, जिनके बारे में जानकर हम पर्यावरण के प्रति अपनी संवेदना को बढ़ा सकते हैं।उन्होंने जनपद वासियों से अपील की की वे अपने बच्चों को भी यहां लाएं और जागरूक हो प्रकृति को जाने व महोत्सव का लुफ्त उठाएं।विधिवत जानकारी से जिलाधिकारी ने अवगत कराया।

विसुअल
बाईट--पुलकित खरे--जिलाधिकारी हरदोई



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.