आजम खान का बयान बहुत ही शर्मनाक हैं, उन्हें महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए- रूबी प्रसाद - आजम खान
प्रसपा प्रत्याशी रूबी प्रसाद ने आजम खान द्वारा बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा पर दिए गए अभद्र बयान पर कहा कि मैं भी एक महिला जनप्रतिनिधि हूं. मुझे बड़े दु:ख के साथ कहना पड़ रहा है कि सपा के इतने बड़े नेता का इस तरह से एक महिला के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करना बहुत बड़ी शर्मनाक घटना है.
सोनभद्र : प्रगीतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) की महिला प्रत्याशी और पूर्व विधायक रूबी प्रसाद ने आजम खान के बयान पर कहा कि एक वरिष्ठ समाजवादी पार्टी के नेता का इस तरह से महिला के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करना बहुत ही शर्मनाक घटना है. उन्होंने कहा कि यह हम सभी महिलाओं के लिए अपमान जनक शब्द है. वह सपा के वरिष्ठ नेता हैं उन्हें महिलाओं से मांफी मांगनी चाहिए, क्योंकि यह एक महिला का अपमान नहीं बल्कि सम्पूर्ण महिलाओं का अपमान हैं.
- सोनभद्र राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से प्रगीतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) की रूबी प्रसाद प्रत्याशी घोषित की गई हैं.
- वहीं रामपुर लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को प्रत्याशी बनाया गया हैं.
- बीजेपी से रामपुर लोकसभा सीट की उम्मीदवार जयाप्रदा हैं.
पूर्व विधायक रूबी प्रसाद ने आजम खान द्वारा बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा पर दिए गए अभद्र बयान पर कहा कि सपा की ओछी मानसिकता का परिचय है. इसके साथ ही कहा कि अगर सपा महिलाओं के सम्मान की बात करती तो गोंडा के प्रत्याशी उस तरह महिलाओं के खिलाफ दिए गए सार्वजनिक बयान का समर्थन नहीं करते. उन्होंने कहा कि यह हम सभी महिलाओं के लिए अपमानजनक शब्द है. यह एक महिला का अपमान नहीं है सम्पूर्ण महिला जगत का अपमान है.
रूबी प्रसाद से पूछा गया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मंच पर थे उनका इस बयान पर कुछ नहीं बोलना इस पर आपका क्या कहना है तो उन्होंने बताया कि मुझे यह कहने में गुरेज नहीं की महिलाओं के सम्मान की बात करते है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष, मुख्यमंत्री रहे हैं उसके बावजूद उनके सामने इस तरह का बयान देना ओछी मानसिकता का परिचय कही न कही नजर आता है.
Body:Vo1- सोनभद्र में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की तरफ से रावर्टसगंज लोकसभा सुरक्षित सीट से घोषित प्रत्यासी दुद्धी विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की पूर्व विधायक रूबी प्रसाद ने रामपुर लोकसभा सीट से प्रत्यासी व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान द्वारा भाजपा की प्रत्यासी जया प्रदा पर दिए गए अभद्र बयान पर कहा कि समाजवादी पार्टी की ओछी मानसिकता का परिचय है ,इसके साथ ही कहा कि अगर समाजवादी पार्टी महिलाओं के सम्मान की बात करती तो गोंडा के प्रत्यासी उस तरह महिलाओं के खिलाफ दिए गए सार्वजनिक वयान का समर्थन नही करते।
Byte-रूबी प्रसाद(पूर्व विधायक,समाजवादी पार्टी,/प्रत्यासी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया,राबर्ट्सगंज लोकसभा,सुरक्षित सीट 80)
Conclusion:Vo2-वही आजम खां के बयान पर सपा से पूर्व विद्यायक व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की सुरक्षित सीट राबर्ट्सगंज की प्रत्यासी रूबी प्रसाद ने बताया कि मैं भी एक महिला जनप्रतिनिधि हूँ बड़े दु:ख के साथ कहना पड़ रहा है इतने बड़े समाजवादी पार्टी के नेता वह भी मंच से इस तरह से एक महिला के लिए बोलना अभद्र भाषा का प्रयोग करना यह बहुत बड़ी शर्मनाक घटना है यह हम सभी महिलाओं के लिए अपमानजनक शब्द है आजमखां वरिष्ठ नेता रहे हैं, महिलाओ से माफी मांगनी चाहिए ,यह एक महिला का अपमान नही है सम्पूर्ण महिला जगत का अपमान है।
वही जब पूछा गया कि क्या महिलाओ को आज भी हेय दृष्टि से देखा जा रहा है तो बताया कि हेय दृष्टि नहीं ये किस तरह की मानसिकता का परिचय है हम नहीं कह सकते लेकिन महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है, हर क्षेत्र में आगे है और इस तरह का समाजवादी पार्टी के इतने बड़े वरिष्ठ नेता का सार्वजनिक बयान देना शर्मनाक घटना है मेरी यह मांग है कि महिलाओ से उन्हें इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।
वही जब पूछा गया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मंच पर थे उनका इस बयान पर कुछ नही बोलना इस पर आपका क्या हकना है तो बताया कि मुझे यह कहने में गुरेज नही की महिलाओ के सम्मान की बात करते है राष्ट्रीय अध्यक्ष,मुख्यमंत्री रहे है उसके बावजूद भी उनके सामने भी इस तरह का बयान देना ओछी मानसिकता का परिचय कही ना कही नजर आता है।
वही जब उनसे पूछा गया कि कन्नौज में अखिलेश यादव की पत्नी चुनाव लड हैं और कोई प्रत्याशी उनके ऊपर इस तरह का अभद्र टिप्पणी करता तो अखिलेश यादव का क्या बयान होता तो इस पर पूर्व विधायक ने बताया कि यह तो वही बता सकते है।
गोंडा के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी भी आजम खां के अभद्र टिप्पणी का समर्थन कर रहे हैं तो लगता है कि पूरा समाजवादी पार्टी महिलाओ के सम्मान की बात नही करती पर बताया कि अगर महिलाओ के सम्मान की बात करती तो इस तरह मंच से अमर्यादित बात नही करती।
शिवपाल यादव ने फिरोजाबाद में चुनावी जनसभा के दौरान कहा कि साईकिल को घर घर पहचान है अपना चुनाव चिन्ह भूल गए के सवाल पर बताया कि यह स्लीप आफ टंग है मिस्टेक हो गया होगा।निश्चित तौर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्टी के फाउंडर मेम्बर रहे है असली समाजवाद के परिचायक अगर कोई है तो वह है शिवपाल यादव।
Byte-रूबी प्रसाद(पूर्व विधायक/प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की लोकसभा राबर्ट्सगंज प्रत्यासी)
चन्द्रकान्त मिश्रा
सोनभद्र
9450323031