ETV Bharat / briefs

लखनऊ: RTO कार्यालय में तीन पालियों में होगा डीएल बनाने का काम

यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित आरटीओ कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस का काम अब जल्द शुरू होगा. हालांकि सिर्फ स्थाई लाइसेंस ही जारी किए जाएंगे. वहीं कार्यालयों में तीन पालियों में काम होगा.

etv bharat
आरटीओ कार्यालयों में तीन पालियों में होगा डीएल का काम
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 6:20 AM IST

लखनऊ: लॉकडाउन के चलते करीब ढाई माह से आरटीओ कार्यालय में बंद ड्राइविंग लाइसेंस का काम अब शुरू होने जा है. बता दें कि मुख्यालय स्तर से लाइसेंस निर्गत किए जाने लगे हैं. हालांकि सिर्फ स्थाई लाइसेंस ही जारी किए जाएंगे. वहीं लम्बित ड्राइविंग लाइसेंसों के निस्तारण के लिए एनआईसी से विकसित तकनीकी व्यवस्था को लागू कर दिया गया है. इसके अंतर्गत प्रथम चरण में केवल स्थाई लाइसेंस के लम्बित आवेदन पत्रों का निस्तारण किया जाएगा.

लर्निंग लाइसेंस की वैधता को बढ़ाया जाएगा
प्रदेश के परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने बताया कि ऐसे लर्निंग लाइसेंस जिनकी वैधता 1 फरवरी से 30 जून के बीच समाप्त हो रही है, उन लाइसेंस की वैधता 30 जून तक बढ़ा दी गई है. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में कोविड-19 से सुरक्षा के लिए फिजिकल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर सिर्फ स्थाई लाइसेंस सम्बंधी लम्बित आवेदन पत्रों के निस्तारण का कार्य प्रारम्भ हो रहा है. साथ ही इसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस सम्बंधी अन्य सेवाएं बाद में शुरू होंगी.

आवेदक द्वारा पूर्व में जमा की गई फीस होगी मान्य
परिवहन आयुक्त ने बताया कि जनपद स्तर पर लाइसेंसिंग प्राधिकारी स्थाई लाइसेंस के लिए पूर्व में बुक कराए गए आवेदकों के एप्वाइंटमेंट निरस्त करेंगे. एप्वाइंटमेंट निरस्त होते ही आवेदक के मोबाइल पर एक मैसेज जाएगा कि कोविड-19 के दृष्टिगत उनके द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस के लिए बुक एप्वाइंटमेंट निरस्त कर दिया गया है. वहीं वह नया एप्वाइंटमेंट प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि आवेदक द्वारा पूर्व में जमा की गई फीस मान्य होगी. साथ ही मैसेज प्राप्त होने के बाद आवेदक सारथी पोर्टल पर पूर्व एप्लीकेशन नम्बर से नया एप्वाइंटमेंट प्राप्त कर सकते हैं.

तीन पालियों में होगा काम
ट्रांसपोर्ट कमिश्नर धीरज साहू ने बताया कि आवेदकों की सुविधा व कोविड-19 से सुरक्षा के लिए प्रतिदिन तीन टाइम स्लॉट मिलेंगे. जो सुबह 10 बजे से 12 बजे तक, दोपहर 12.30 से 2.30 बजे तक और दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक निर्धारित किए गए हैं. आवेदक सुविधानुसार तारीख और टाइम स्लॉट का चयन कर सकते हैं.

लखनऊ: लॉकडाउन के चलते करीब ढाई माह से आरटीओ कार्यालय में बंद ड्राइविंग लाइसेंस का काम अब शुरू होने जा है. बता दें कि मुख्यालय स्तर से लाइसेंस निर्गत किए जाने लगे हैं. हालांकि सिर्फ स्थाई लाइसेंस ही जारी किए जाएंगे. वहीं लम्बित ड्राइविंग लाइसेंसों के निस्तारण के लिए एनआईसी से विकसित तकनीकी व्यवस्था को लागू कर दिया गया है. इसके अंतर्गत प्रथम चरण में केवल स्थाई लाइसेंस के लम्बित आवेदन पत्रों का निस्तारण किया जाएगा.

लर्निंग लाइसेंस की वैधता को बढ़ाया जाएगा
प्रदेश के परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने बताया कि ऐसे लर्निंग लाइसेंस जिनकी वैधता 1 फरवरी से 30 जून के बीच समाप्त हो रही है, उन लाइसेंस की वैधता 30 जून तक बढ़ा दी गई है. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में कोविड-19 से सुरक्षा के लिए फिजिकल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर सिर्फ स्थाई लाइसेंस सम्बंधी लम्बित आवेदन पत्रों के निस्तारण का कार्य प्रारम्भ हो रहा है. साथ ही इसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस सम्बंधी अन्य सेवाएं बाद में शुरू होंगी.

आवेदक द्वारा पूर्व में जमा की गई फीस होगी मान्य
परिवहन आयुक्त ने बताया कि जनपद स्तर पर लाइसेंसिंग प्राधिकारी स्थाई लाइसेंस के लिए पूर्व में बुक कराए गए आवेदकों के एप्वाइंटमेंट निरस्त करेंगे. एप्वाइंटमेंट निरस्त होते ही आवेदक के मोबाइल पर एक मैसेज जाएगा कि कोविड-19 के दृष्टिगत उनके द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस के लिए बुक एप्वाइंटमेंट निरस्त कर दिया गया है. वहीं वह नया एप्वाइंटमेंट प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि आवेदक द्वारा पूर्व में जमा की गई फीस मान्य होगी. साथ ही मैसेज प्राप्त होने के बाद आवेदक सारथी पोर्टल पर पूर्व एप्लीकेशन नम्बर से नया एप्वाइंटमेंट प्राप्त कर सकते हैं.

तीन पालियों में होगा काम
ट्रांसपोर्ट कमिश्नर धीरज साहू ने बताया कि आवेदकों की सुविधा व कोविड-19 से सुरक्षा के लिए प्रतिदिन तीन टाइम स्लॉट मिलेंगे. जो सुबह 10 बजे से 12 बजे तक, दोपहर 12.30 से 2.30 बजे तक और दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक निर्धारित किए गए हैं. आवेदक सुविधानुसार तारीख और टाइम स्लॉट का चयन कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.