मुरादाबादः लॉकडाउन में अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूर को ट्रेनों से घर वापस भेजा जा रहा है. प्रवासी मजदूरों के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से खाने-पीने की व्यवस्था रेलवे स्टेशन पर की गई थी. शाम चार बजे से लेकर रात आठ बजे तक आने वाली सभी श्रमिक स्पेशल ट्रेन में आने वाले श्रमिकों को भोजन कराया गया.
श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सवार श्रमिकों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा भारती मुरादाबाद इकाई की तरफ से भोजन कराया गया. स्टेशन परिसर में ही सुबह से स्वयंसेवकों की तरफ से भोजन तैयार किया गया था. विभाग प्रचारक प्रमुख पवन जैन ने बताया कि सरकार द्वारा श्रमिकों को भेजने के लिए ट्रेनों की व्यवस्था की है.
एक सप्ताह तक प्रतिदिन लगभग 12,000 से 15000 श्रमिकों को भोजन वितरण की योजना बनाई है. संघ के लगभग 400 स्वयंसेवक इस कार्य में अपनी जान की परवाह किए बिना लगे हुए हैं. ट्रेन के डिब्बे में जीतने भी यात्री हैं उन सबको खाने का पैकेट और पानी की बोतल दे रहे हैं.