मथुरा: जनपद में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि बदमाश आए दिन दिनदहाड़े लूट की घटनाओं को अंजाम देकर बड़ी ही आसानी से फरार हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 60 के पास देखने को मिला, जहां उत्तर प्रदेश परिवहन निगम बांदा डिपो की बस दिल्ली से बांदा के लिए लौट रही थी. इसी दौरान नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे पर अचानक से बस खराब हो गई. इसके चलते कैश से भरा हुआ बैग लेकर परिचालक शौच के लिए चला गया. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने परिचालक से बैग लूट लिया और बदमाश फरार हो गए.
दरअसल शुक्रवार को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम बांदा डिपो की बस दिल्ली से वापस बांदा के लिए लौट रही थी. इसी दौरान नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 60 पर बस अचानक से खराब हो गई. इसके बाद चालक परिचालक की ओर से बस को ठीक कराने के लिए मिस्त्री को बुलाया गया. सूचना पाकर मिस्त्री भी बस को ठीक करने के लिए पहुंच गया और बस ठीक करने लगा. इस दौरान परिचालक कैश से भरा हुआ थैला लेकर बस से थोड़ा आगे शौच के लिए जाने लगा. इसी दौरान तीन मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने मारपीट करते हुए परिचालक से कैश भरा हुआ थैला लूट लिया और बदमाश फरार हो गए.
घटना की जानकारी देते हुए बस के परिचालक आशीष ने बताया कि 11 बजे करीब गाड़ी यहां पर खराब हो गई थी. इसके चलते गाड़ी यहां पर काफी देर से खड़ी हुई थी और गाड़ी को सही करवाने के लिए मिस्त्री बुलाया गया था, मिस्त्री गाड़ी ठीक कर ही रहा था कि इसी दौरान वह शौच के लिए थोड़ा सा आगे चला गया और कैश बैग उसके गले में लटका हुआ था. वह थोड़ा सा आगे बढ़ा तो इसी दौरान तीन लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और उसके साथ हाथापाई करते हुए उन्होंने उसे धक्का मार दिया. जैसे ही वह नीचे गिरा वह उसका बैग छीन कर भाग गए. बैग में 43600 रूपये कैश और दो बे बिल और एक फॉर्म बोर्ड था. इसके साथ ही हाथ टिकट की 60 गड्डी भी थी.
सूचना पाकर मौके पर इलाके की पुलिस के साथ एसपी देहात भी मौके पर पहुंच गए और परिचालक से पूछताछ कर घटना की जांच में जुट गए. जिसके बाद बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई जगह नाकाबंदी शुरु कर दी है.