लखनऊ: मड़ियांव कोतवाली इलाके के ककौली गांव में रहने वाले मनोज कुमार की रविवार को शादी हुई थी. शादी के बाद उसकी दुल्हन साथ में ससुराल आ गई थी. सोमवार सुबह मनोज की नींद खुली तो उसे घर में रखी अलमारी और बक्सा खुला हुआ मिला. जांच की तो पता चला कि उसमें रखी गई ज्वेलरी और रुपये नहीं है. उसकी नई नवेली दुल्हन भी घर में नहीं थी. जब उसने शादी कराने वाले दोस्त संतराम को दुल्हन के बारे में पूछताछ के लिए ढूंढ़ा तो वह भी नहीं मिला. इसके बाद मनोज ने गुरुवार को पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस आरोपी दुल्हन और उसके साथियों की तलाश करने में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें:
18 अप्रैल को बीकेटी के मंदिर में हुई थी शादी
ककौली गांव निवासी मनोज कुमार पेशे से कारपेंटर है. पुलिस के अनुसार, मनोज काफी दिनों से शादी के लिए उत्सुक था. इरादा जानकार उसके मित्र संतराम ने एक सुंदर लड़की से शादी कराने का वादा किया था. आरोप है कि शादी कराने का झांसा देकर संतराम अपने दोस्त मनोज से रुपये ऐंठता रहा. काफी दिनों तक रुपये देने के बाद भी जब संतराम ने अपना वादा पूरा नहीं किया तो मनोज ने उस पर दबाव बनाया. इसके बाद संतराम ने मनोज की मुलाकात अंशिका नाम की एक लड़की से कराई थी. संतराम ने ही 18 अप्रैल को दोनों की शादी बीकेटी स्थित एक मंदिर में कराई थी. शादी कराने के दौरान एक बुजुर्ग महिला और पुरुष भी मौके पर मौजूद थे, जिन्होंने अंशिका का कन्यादान किया था. दोनों ने खुद को अंशिका का माता-पिता बताया था.
पुलिस आरोपियों की कर रही तलाश
मडियांव थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़ित मनोज ने शिकायत में दुल्हन पर घर से जेवरात और 20 हजार की नकदी भी चोरी करने का आरोप लगाया है. तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. मनोज का मित्र संतराम भी लुटेरी दुल्हन के साथ फरार है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.